Kisan Samman Yojna: कब तक आएगी 15वीं किस्त? किसान ऐसे करें जानकारी

Pm Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी। जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों के खाते में ₹6000 प्रतिवर्ष ट्रांसफर किए जाते हैं। यह पैसा ₹2000 की तीन किस्तों के माध्यम से किसानों को दिया जाता है। अब तक सरकार द्वारा कुल 14 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। अब सरकार 15वीं किस्त भेजने की तैयारी कर रही है। उधर, किसानों को भी अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है। 14वीं किस्त 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी।

यदि आप किसान हैं और योजना की अगली किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको सरकार द्वारा दिए जाने वाले दिशा निर्देशों का ध्यान रखते हुए उनका पालन करना होगा। यदि आप नियमों का पालन करते हैं तो आपको समय से किस्त प्राप्त हो जाएगी, अन्यथा की स्थिति में आपको किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है।

इसे जरूर देखें, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाया जाए: कुंवर दानिश अली

ऐसे होगा योजना से संबंधित समस्या का समाधान

कृषि उपनिदेशक ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। व्हाट्सएप नंबर 78398 82775 सभी किसान भाई इस मोबाईल नंबर पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन करके कंट्रोल रूम से मांगे गए अभिलेख व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

इन दो तरीके से कराएं ई-केवाईसी

  1. पहला जन सेवा केन्द्र पर जाकर आधार और अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
  2. दूसरा तरीका आप अपने मोबाईल या लैपटॉप से स्वयं कर सकते है।

मोबाइल से ऐसे करें ई-केवाईसी

  • अपने मोबाईल पर गूगल क्रोम खोलें।
  • टाईप करें “Pmkisan.gov.in” उसके बाद “सर्च” पर दबाएं
  • पहले वाले लिंक “Pmkisan.gov.in” पर “क्लिक करें।
  • “ई-केवाईसी” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपने आधार कार्ड के 12 अंको को भरें और “सर्च” वाले बटन को दबाएं
  • यहां अपना मोबाइल नंबर भरें और “गट मोबाईल ओ.टी.पी.” के बटन पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर पर एक 4 अंक का “ओ.टी.पी.” आएगा
  • उस “ओ.टी.पी.” को खाली बॉक्स में भरके “सब्मिट ओ.टी.पी.” के बटन को दबाएं
  • आधार पर लगे मोबाइल नंबर पर फिर से एक 6 अंको का “ओ.टी.पी.” और आएगा
  • उस “ओ.टी.पी.” को आखिरी खाली बॉक्स में भरके “सब्मिट का बटन दबाएंगे।
  • आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

ध्यान रहे कि यदि आपके पास ओटीपी नहीं आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके आधार पर मोबाइल अपडेट नहीं है। इस स्थिति में आपको जन सेवा केन्द्र पर जा कर अंगूठा लगा कर ई-केवाईसी करानी होगी।

एनपीसीआई (NPCI) में आधार सीडिंग

यदि कृषक द्वारा अपने बैंक खाता और आधार संख्या को एनपीसीआई में सीड नहीं कराया गया है, तो अपनी बैंक शाखा में जा कर खाते और आधार संख्या को एनपीसीआई सीड करा लें।

भूलेख सत्यापन

यदि कृषक के डाटा में भूलेख अंकन नहीं है। तो आवेदक भूलेख सत्यापन हेतु नवीनतम खतौनी की प्रति संबंधित विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपलब्ध करा दें, ताकि अग्रिम कार्रवाई पूर्ण की जा सके।

तहसील स्तर पर रिजेक्ट होने पर

ऐसे कृषक जिन्होंने वर्ष 2019 में जन सेवा केन्द्र एवं स्वयं से पंजीकरण कराए थे, उनमें से कुछ का डाटा कमियों के कारण तहसील एवं कृषि विभाग द्वारा रिजेक्ट कर वापस किया जा रहा है, क्योंकि उस समय आधार एवं भूलेख खाता विवरण अपलोड की व्यवस्था नहीं थी। कुछ डाटा में आधार एवं खतौनी अपठनीय होने के कारण भी रिजेक्ट किया जा रहा है। ऐसे कृषकों को जन सेवा केन्द्र पर जाकर Pmkisan.gov.in वेबसाइट के फार्मर कॉर्नर में ‘स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टैंड से देखकर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हुए जन सेवा केन्द्र पर ही आधार एवं भूलेख खाता/खतौनी विवरण की स्पष्ट छायाप्रति अपलोड करानी होगी।

इस तारीख को आ सकती है 15वीं किस्त

किस्त का लाभ पाने के लिए सबसे पहला काम है ई-केवाईसी कराना। योजना से जुड़े किसान यदि इस काम को नहीं करवाते हैं तो वह किस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसलिए अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से ई-केवाईसी आसानी से करा सकते हैं।

किस्त न मिलने के और भी कई कारण है, जैसे- अगर आपने भू सत्यापन नहीं करवाया है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसके अलावा आपके द्वारा दिया गया आधार नंबर गलत है या बैंक खाता संख्या गलत है और आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है तो इन परिस्थितियों में भी आपकी किस्त अटक सकती है।

योजना से जुड़े किसानों को 14 किस्त प्राप्त हो चुकी हैं। अब सभी किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर या नवंबर के महीने में सरकार द्वारा किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *