केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाया जाए: कुंवर दानिश अली

AMROHA NEWS: सांसद कुंवर दानिश अली की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों से बिन्दुवार जानकारी हासिल की। बैठक में सांसद जी द्वारा विगत बैठक में जो निर्देश दिए गए थे उनकी जानकारी प्राप्त की गई। सांसद ने पेंशन योजना के बारे में समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। अभियान चलाकर पात्रों की पेंशन बनाई जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चयन में पात्रों को लाभ मिलना चाहिए। किसी भी अपात्र को आवास न दिया जाए। किसी भी लाभार्थी से विभाग में पैसे वसूलने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। नगर पालिका और नगर पंचायतों में जो भी प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रार्थना पत्र मिले हैं, उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

टूटी सड़कों को जल्द से जल्द कराया जाए दुरूस्त

सांसद कुंवर दानिश अली ने नगर पालिका परिषद अमरोहा की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, पूरे कार्य का प्रोजेक्ट तैयार कर उपलब्ध कराया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक नगर पालिका, नगर पंचायत में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य होना चाहिए और कूड़ा निस्तारण के सभी जगहों पर प्रबंध होना चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जो सड़के टूटी हुई है या पानी भरा हुआ है, उनका स्थलीय निरीक्षण कर कार्य करने के आदेश दिए गए। सांसद जी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जनपद में जो कार्य कराए गए हैं, उनकी सूची उपलब्ध कराएं।

स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करें ताकि वे अपनी अजीविका कमा सकें। खादी विभाग द्वारा जो भी कार्यक्रम चल रहे हैं वह जनप्रतिनिधियों को बताएं ताकि उनका पूर्ण सहयोग मिल सके। सांसद ने जन सुविधा केंद्र की समीक्षा की। जिसमें पीडीडीआरडीए द्वारा बताया गया कि जनपद में ऐसे जन सुविधा केंद्र जो जिस ग्राम पंचायत में नामित हैं और वह अन्य किसी ग्राम पंचायत में संचालित हो रहे है तो इसकी जांच की गई। जिसमें 351 केंद्र मिले।

अभियान चलाकर बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बछरायूं अस्पताल में स्टाफ न होने की शिकायत चेयरमैन द्वारा की गई थी। जिसके लिए इस महीने पांच चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। सांसद जी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की अपात्र लोग पात्र न बने। एसडीओ अमरोहा देहात ऋषभ गुप्ता की कॉल पर अध्यक्ष के साथ फोन पर अवमानीय व्यवहार करने पर सांसद कुंवर दानिश अली ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर जिलाधिकारी महोदय से तत्काल उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

गांव अल्लीपुर भूड़ में हाई टेंशन की लाइन को गांव के भीतर से निकालने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि उक्त लाईन को गांव के बाहर से बिछाया जाए।

यूनिट के हिसाब से पात्रों को वितरित हो राशन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि फसल बीमा योजना के तहत पात्रों को सर्वे कराकर लाभ किसानों को दिया जाए। किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के डाटा में त्रुटि के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनके डाटा को सुधार कर उन्हें लाभ दिया जाए। कोई भी पात्र किसान सम्मान योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पात्रों का चयन कर उन्हें राशन की यूनिट के अनुसार राशन दिया जाए। जो भी अपात्र इस योजना से लाभ पा रहे हैं उनका अभियान चलाकर कार्डों का सत्यापन करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

 यह है प्रदेश सरकार एवं राज्य सरकार की कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं

  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
  • दीनदयाल अंत्योदय योजना
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम
  • दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • स्वच्छ भारत मिशन
  • राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
  • उज्ज्वला डिस्कॉम एशयूरेन्स योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
  • सर्व शिक्षा अभियान
  • एकीकृत बाल विकास योजना
  • मिड डे मील योजना
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • जल मार्ग विकास परियोजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • डिजिटल इंडिया-सार्वजनिक उपयोग
  • ग्राम पंचायत में कॉमन सर्विस सेन्टर स्थापना
  • बुनियादी सुविधाओं से संबंधित कार्य
  • महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य एवं पोषण की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *