मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन खेल दिवस पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

MAJOR DHYANCHAND BIRTHDAY &KHEL DIVAS: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया में जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता विजेता टीम के खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने पुरस्कार वितरण कर बधाई दी। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा कर देश, प्रदेश और जनपद का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। ईमानदारी के साथ खेल के क्षेत्र में परिश्रम कर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर देश, प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

जिलाधिकारी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

आज 29 अगस्त 2023 आजादी के अमृत महोत्सव, खेल सप्ताह कार्यक्रम एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर जिला खेल कार्यालय अमरोहा के तत्वावधान में द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया में एक दिवसीय जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए पप्रोत्साहित किया।

प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण, सुनी समस्याएं

खेलकूद को भी जीवन में अपनी विद्यार्थी

जिलाधिकारी ने खेल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जीवन में उच्च मुकाम तक पहुंचने का कड़ी मेहनत के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। हर क्षेत्र में सफलता के लिए अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता होती है, जो कि निरंतर अभ्यास से ही मिलता है। विद्यार्थियों को बचपन से ही खेलकूद को जीवन में अपनाना चाहिए। खेलों को बढ़ावा देने के लिए उच्च कोटि की सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है, ताकि हम भावी ओलंपिक खेलों के लिए विजेताओं को तैयार कर सकें।

सभी खिलाड़ी मेहनत और ईमानदारी से लक्ष्य लेकर मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी। आप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह परचम लहरा सकते हैं, केवल कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। सभी खेलों के विजेताओं को जिधिककरी, भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषिपाल नागर, अपर जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जनपद की इन टीमों ने लिया हिस्सा

जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता में जनपद की ए एस एम बाल विद्या मन्दिर खाता, नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर की सीनियर एवं जुनियर टीम, ए एस एम बाल विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज खाता की सीनियर टीम, ए एस एम मोर्डन एकेडमी खाता, द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया की सीनियर एवं जूनियर टीम और शौहरत इण्टर कॉलेज नौगांवा सादात अमरोहा की 8 टीमों के 104 हॉकी खिलाड़ियों और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 62 प्रतिभागियों एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में 12 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।

पहला मैच नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर तथा ए एस एम इण्टर कॉलेज खाता के बीच खेला गया। जिसमें नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर 1-0 से विजयी रहा।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच शौहरत इण्टर कॉलेज नौगावां सादात और द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया जूनियर के बीच हुआ। जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में शौहरत इण्टर कॉलेज नौगावां सादात 4- 3 से विजयी रहा।

इसके बाद द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया सीनियर टीम और ए एस एम मोर्डन एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया सीनियर टीम 1-0 से विजयी रही।

सेमीफाइनल मैच

प्रथम सेमीफाइनल नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर और शौहरत इण्टर कॉलेज नौगावां सादत के बीच हुआ। जिसमें नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर की टीम विजयी हुई।

दूसरा सेमीफाइनल मैच द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया और ए एस एम इण्टर कॉलेज खाता के बीच हुआ। जिसमें द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया विजयी रहा।

फाइनल मैच

फाइनल मैच द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया तथा नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर के बीच हुआ। जिसमें द आर्यन्स पब्लिक स्कूल जोया की टीम विजयी रही।

100 मीटर दौड़ बालक वर्ग

बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मौहम्मद सुहैल प्रथम, मौ परवेज द्वितीय तथा सुहैल अहमद तीसरे स्थान पर रहे।

100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग

बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कशिश, मानसी तथा तनवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।

बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक वर्ग

  1. प्रथम- अभिजोत, दा आर्यन्स पब्लिक स्कूल, जोया
  2. द्वितीय- गुरदीप सिंह, दा आर्यन्स पब्लिक स्कूल, जोया
  3. तृतीय- हर्षित, सैट मैरी पब्लिक स्कूल गंदूपाल, अमरोहा

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषिपाल नागर, जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा बृजेश कुमार, शुभम चौधरी युवा बीजेपी अध्यक्ष, आर्यन पब्लिक स्कूल जोया के डायरेक्टर हरपाल सिंह, अनिल कुमार प्रधानाचार्य अजय गुप्ता, वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के उप कुलपति राजीव त्यागी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉक्टर एम पी सिंह।

निर्णायक मंडल में फरहत अली खान हॉकी कोच अमरोहा, डॉक्टर संजीव कुमार चौहान, मनीष कुमार त्यागी, शाह आलम, एथलेटिक्स कोच कुलदीप सिंह, कुश्ती कोच कुमारी अंचल, द आर्यन्स पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक पदमेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, रनदीप सिंह, अली जामिन आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *