प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण, सुनी समस्याएं

AMROHA NEWS: प्रभारी मंत्री ने धनौरा तहसील के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के गांवों का स्थलीय भ्रमण किया और ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं सुनकर हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया। राज्य मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मंत्री जनपद अमरोहा संजय सिंह गंगवार द्वारा जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी के साथ तहसील धनौरा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के प्रमुख गांवों का भ्रमण कर जायजा लिया गया और ग्रामवासियों से उन्हें हर हाल में सभी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण का अस्वासन दिया गया।

ग्रामीणों को प्राथमिकता के साथ दिया जाए राशन

मंत्री जी ने ग्राम पंचायत चकनवाला के पंचायत सचिवालय में एकत्र हुए ग्रामवासियों की विभिन प्रकार की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। सभी पशुओं का टीकाकरण कराया जाए, मेडिकल टीम प्रतिदिन कैंप लगाकर दवाओं का वितरण करें। जिन ग्रामवासियों को राशन नहीं मिला है, उनको प्राथमिकता के साथ आपदा की इस घड़ी में राशन दिलवाया जाए। साफ-सफाई प्रतिदिन हो, चूना का छिडकाव व फॉगिंग प्रतिदिन हो, जल भराव वाले स्थलों में एन्टी लार्वा व मच्छरों की दवा का छिड़काव कराया जाए।

पशुपालन विभाग भूसे की व्यवस्था कराए

प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी फसल का नुकसान हुआ है, उसका गंभीरता के साथ सर्वे कराया जाए और उसका उचित मुआवजा किसानों को दिया जाए। सर्वे गंभीरता के साथ किया जाए, किसी भी किसान के साथ भेदभाव ना हो। मंत्री जी ने कहा कि पशुओं को चारे के लिए समस्या है, इसलिए पशुपालन विभाग भूसे की व्यवस्था कराए। मंत्री जी ने ग्राम दारानगर से मंदिर वाली भुड्डी को जोड़ने वाले बांध को जोड़ने व पक्की रोड बनाए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता pwd को दिए।

मुख्यमंत्री से भी बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया जाएगा

मंत्री जी ने कहा कि जो भी सरकारी टीम गांव में पहुंच रही है, उसके बारे में एक दिन पहले ही लोगों को जानकारी अवश्य करा दी जाए। सभी ग्राामवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी पूरी टीम पूरी तरह से तन्मयता के साथ कार्य करेगी। परेशान होने की आप लोगों की आवश्यकता नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री से भी जनपद की बाढ़ क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया जाएगा और हर संभव मदद व पूरी सेवा आप लोगों को मिलेगी। जनपद के अधिकारियों की कोई ना कोई टीम प्रतिदिन आएगी और आप लोगों की हर समस्या का समाधान करेगी। आप लोगो को भी उनका सहयोग करना होगा।

यह अधिकारी रहे मौजूद

ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी ग्रामीण को परेशानी नहीं होना चाहिए। आप उनका हर तरह से सहयोग करिए और अधिकारियों के भी संज्ञान में लाया जाए। निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी पुष्कर नाथ चौधरी, तहसीलदार धनोरा, क्षेत्राधिकारी धनोरा, उपनिदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भारतीय जनता पार्टी से चंद्रपाल खड़गबंशी, भारतीय जनता पार्टी युवा अध्यक्ष शुभम चौधरी सहित बड़ी संख्या में चकनवाला के ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *