Pm Kisan Samman Nidhi Yojna 14th Installment: भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है। जिसके अंतर्गत ₹2000 की तीन किस्तों के माध्यम से साल भर में ₹6000 किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। योजना की 13वीं किस्त फरवरी माह में किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। अब सरकार द्वारा 14वीं किस्त भेजी गई है। 15वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर ध्यान देना होगा। जिससे किस्त आने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। हम आपको बता दें कि 14वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जुलाई को किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है।
यदि किसान भाइयों को अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का खाता अपडेट करना है तो आप उसे आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड से योजना के खाते को अपडेट करने के लिए-
- आपको सबसे पहले योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
- राइट साइड में फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
- अब आप आधार डिटेल और कैप्चा फिल करें।
- अब आपको अपनी डिटेल दिखाई देगी।
- जिसमें आपको अकाउंट डिटेल अपडेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करके जरूरत के मुताबिक अपनी डिटेल भरते जाएं।
- सही जानकारी भरने के बाद Save ऑप्शन पर क्लिक करें।
पीएम किसान सम्मान निधि क्या है
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 3 वर्ष पूर्व की गई थी। जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों के खाते में ₹6000 प्रतिवर्ष ट्रांसफर किए जाते हैं। यह पैसा ₹2000 की 3 किस्त के माध्यम से किसानों को दिया जाता है। अब तक सरकार द्वारा कुल 14 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। अब सरकार 15वीं किस्त भेजने की तैयारी कर रही है। उधर, किसानों को भी अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है। 14वीं किस्त 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी।
यदि आप किसान हैं और योजना की अगली किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको सरकार द्वारा दिए जाने वाले दिशा निर्देशों का ध्यान रखते हुए उनका पालन करना होगा। यदि आप नियमों का पालन करते हैं तो आपको समय से किस्त प्राप्त हो जाएगी, अन्यथा की स्थिति में आपको किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है।
अब घर बैठे होगा पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्या का समाधान
उपनिदेशक कृषि राम प्रवेश ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। व्हाट्सएप नंबर 78398 82775 सभी किसान भाई इस मोबाईल नंबर पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन करके कंट्रोल रूम से मांगे गए अभिलेख व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
यदि कृषक के डाटा में ई-केवाईसी पूर्ण नहीं है तो दो प्रकार से ई-केवाईसी करा सकते है
- पहला जन सेवा केन्द्र पर जाकर आधार और अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।
- दूसरा तरीका आप अपने मोबाईल या लैपटॉप से स्वयं कर सकते है।
मोबाईल से ई-केवाईसी करने का आसान तरीका
- अपने मोबाईल पर गूगल क्रोम खोलें।
- टाईप करेंगें “Pmkisan.gov.in” उसके बाद “सर्च” पर दबायें
- पहले वाले लिंक “Pmkisan.gov.in” पर “क्लिक करना है।
- “ई-केवाईसी” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहां अपने आधार कार्ड के 12 अंको को भरेगें और “सर्च” वाले बटन को दबायेंगे।
- यहां अपना मोबाईल नम्बर भरेगें और “गट मोबाईल ओ.टी.पी.” के बटन को दबायेंगे।
- मोबाईल नम्बर पर एक 4 अंक का “ओ.टी.पी.” आयेगा।
- उस “ओ.टी.पी.” को खाली बॉक्स में भरके “सब्मिट ओ.टी.पी.” के बटन को दबायेंगे।
- आधार पर लगे मोबाईल नम्बर पर फिर से एक 6 अंको का “ओ.टी.पी.” और आयेगा।
- उस “ओ.टी.पी.” को आखरी खाली बॉक्स में भरके “सब्मिट का बटन दबायेंगे।
- आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
ध्यान दें- यदी आपके पास ओ.टी.पी. नहीं आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके आधार पर मोबाईल अपडेट नहीं है। आपको जन सेवा केन्द्र पर जा कर अंगूठा लगा कर ई-केवाईसी करानी होगी।
एनपीसीआई (NPCI)
यदि कृषक द्वारा अपने बैंक खाता और आधार संख्या को एन०पी०सी०आई० सीड नहीं कराया गया है, तब अपनी बैंक शाखा में जा कर खाते और आधार संख्या को एन०पी०सी०आई० सीड करा लें।
भूलेख सत्यापन
यदि कृषक के डाटा में भूलेख अंकन नहीं है। कृपया आवेदक भूलेख सत्यापन हेतु नवीनतम खतौनी की प्रति संबंधित विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपलब्ध करा दें, ताकि अग्रिम कार्यवाही पूर्ण की जा सके।
तहसील द्वारा रिजेक्ट होने पर
ऐसे कृषक जिन्होंने वर्ष 2019 में जन सेवा केन्द्र एवं स्वयं से पंजीकरणों कराये थे उनमें से कुछ का डाटा कमियों के कारण तहसील एवं कृषि विभाग द्वारा रिजेक्ट कर वापस किया जा रहा है, क्योंकि उस समय आधार एवं भूलेख खाता विवरण अपलोड की व्यवस्था नहीं थी कुछ डाटा में आधार एवं खतौनी अपठनीय होने के कारण भी रिजेक्ट किया जा रहा है।
ऐसे कृषकों को जन सेवा केन्द्र पर जाकर Pmkisan.gov.in वेबसाईट के फार्मर कॉर्नर में ‘स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टैंड से देखकर अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर का प्रयोग करते हुए जन सेवा केन्द्र पर ही आधार एवं भूलेख खाता / खतौनी विवरण की स्पष्ट छायाप्रति अपलोड करानी है।