पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर्स तथा रेहड़ी-पटरी वालों को एक लाख तक का ऋण

PM SWANIDHI YOJNA: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम स्वानिधि योजना के सम्बंध में जनपद स्तरीय स्वनिधि महोत्सव का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का एक-एक करके जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ऋषि पाल नागर की उपस्थिति में अवलोकन किया। आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है, गरीबों की हितकर है, रेहड़ी पटरी वाले दुकानदार जिनका समाज में निम्नतम स्थान है, वह अपना समाज में स्थान नहीं बना पा रहे हैं, उनका स्तर ऊंचा हो सके और वह समाज में सामान्य लोगों की तरह अपना जीवन यापन कर सकें।

सरकार द्वारा ₹100000 की ऋण देने की तैयारी

इस उद्देश्य के साथ पीएम स्वनिधि योजना को सरकार द्वारा लागू किया गया है। स्ट्रीट वेंडर्स घर-घर जाकर समाज के लोगों को सामान/सब्जी उपलब्ध कराते हैं, उनको सरकार ने आगे बढ़ाने के लिए इस योजना को लाने का कार्य किया है। वह बहुत ही महानता का कार्य है। इस योजना में पूरे प्रदेश मे अमरोहा द्वतीय स्थान पर रहा है। आप लोग इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें, हम आपके बेहतरी के लिए प्रयासरत हैं। सरकार भी आप को आगे बढ़ाने के लिए मजबूती के साथ कार्य कर रही है। आप लोग ऋण लेकर समय पर जमा करेंगे तो आपको ₹100000 तक का ऋण मिल सकता है, जिससे आप अपने रोजगार को और विकसित रूप दे सकते हैं।

आप लोग अधिक से अधिक डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दें। डिजिटल ट्रांजैक्शन करें, क्यूआर कोड के माध्यम से अधिक से अधिक डिजटल पेमेंट भी प्रयोग करें।

डिजिटल लेन-देन करने पर स्ट्रीट वेंडर्स होंगे सम्मानित

कार्यक्रम में उपस्थित ऋषिपाल नागर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमरोहा द्वारा स्वनिधि महोत्सव में डिजिटल लेन देन व रेहड़ी पटरी वालों के लिए महत्वपूर्ण योजना के प्रति संबोधित किया गया। उन्होनें कार्यक्रम में आए सभी लाभार्थियों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने एवं अन्य नागरिकों को भी जानकारी देने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद अमरोहा कार्यालय में स्थापित की गई स्ट्रीट वेन्डर्स हैल्पडेस्क का उद्धघाटन भी किया। स्वनिधि महोत्सव में जनपद के समस्त निकायों से आये स्ट्रीट वेन्डर्स लाभार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया।

स्वनिधि महोत्सव में जनपद के अन्य विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता हेतु कैम्प लगाये गये । जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्व में इस योजना के लाभार्थियों, डिजिटल लेनदेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्ट्रीट वेन्डर्स को प्रसप्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जल्द आने वाली है किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त, बस करें यह एक काम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *