जल्द आने वाली है किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त, बस करें यह एक काम

Pm kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त फरवरी माह में किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। अब सरकार द्वारा 14वीं किस्त भेजी जाएगी। जिसके लिए किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर ध्यान देना होगा। जिससे किस्त आने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। हम आपको बता दें कि 14वीं किस्त जून अथवा जुलाई में किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।

यदि किसान भाइयों को अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का खाता अपडेट करना है तो आप उसे आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड से योजना के खाते को अपडेट करने के लिए-

आपको सबसे पहले योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।

राइट साइड में फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।

अब आप आधार डिटेल और कैप्चा फिल करें।

अब आपको अपनी डिटेल दिखाई देगी।

जिसमें आपको अकाउंट डिटेल अपडेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करके जरूरत के मुताबिक अपनी डिटेल भरते जाएं।

सही जानकारी भरने के बाद Save ऑप्शन पर क्लिक करें।

किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु शिविर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को चिन्हित करने के लिए घर-घर जाकर सर्वे कराने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा इसके अंतर्गत ऐसे किसानों को सूचीबद्ध किया जाएगा जिन्हें अभी तक योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है ग्राम प्रधान के सहयोग से पंचायत सहायक तथा कृषि विभाग इस काम को पूरा करेंगे इतना ही नहीं 22 मई से किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।

गांव में ही होगा किसानों की समस्याओं का समाधान

जनपद अमरोहा में दो लाख 38 हजार किसान रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से अभी तक केवल दो लाख पांच हजार किसानों को ही योजना का लाभ मिला है। 33 हजार किसान योजना का लाभ लेने से वंचित रह रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के अभिलेखों में त्रुटि बता रहे हैं, उनका कहना है कि अभिलेखों में त्रुटि के कारण कुछ किसान योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह रहे हैं, परंतु अब किसानों की सम्मान निधि से जुड़ी हर समस्या का समाधान गांव में ही किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में योजना के लाभार्थियों का सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें योजना से वंचित रह रहे किसानों की एक सूची तैयार की जा रही है। यह सर्वे 20 मई तक चलेगा।

22 मई से प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे जो 10 जून तक चलेंगे सप्ताह में 5 दिन ग्राम पंचायतों में यह शिविर लगेंगे शिविर लगने से पूर्व किसानों को सूचना दी जाएगी जिसस किसान अपने अभिलेख जिनमें आधार कार्ड खतौली आधार सीडिंग बैंक अकाउंट की पासबुक लेकर शिविर में आ सकें।

योजना के तहत साल भर में किसानों को मिलते हैं ₹6000

किसानों की समस्याओं की समाधान हेतु लगाए जाने वाले इस शिविर में ग्राम प्रधान पंचायत सचिव लेखपाल पंचायत सहायक जन सेवा केंद्र के प्रतिनिधि संबंधित पोस्ट ऑफिसर के कर्मचारी बेंच के कर्मचारी एवं तकनीकी सहायक हिस्सा लेंगे नया आवेदन करने वाले किसानों की समस्या का समाधान भी शिविर में किया जाएगा।

जैसा कि आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक वर्ष ₹2000 की 3 किस्तों के माध्यम से ₹6000 उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं अभी तक किसानों के खाते में 13 किस्त भेजी जा चुकी हैं अब किसान चौधरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

अब किसान सम्मान निधि योजना से वंचित चल रहे किसानों को भी मिल सकेगी किस्त

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *