PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले से समस्त पात्र कृषकों के संतृप्तिकरण के वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने आज लगाए गए ग्राम पंचायत वार कैंप के बारे में उपनिदेशक कृषि से विस्तार से जानकारी प्राप्त कर कहा कि कोई भी पात्र कृषक इस योजना से वंचित न रहे। योजना के अंतर्गत जनपद में प्रतिदिन 48 कैंप लगाए जा रहे हैं। जिस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 10 जन सेवा केंद्र के प्रभारी उपस्थित न होने पर और ग्राम पंचायत सहायक, सचिव और लेखपाल के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण के आदेश दिए। साथ ही जो लेखपाल अनुपस्थित हैं, उनके वेतन रोकने के आदेश उपनिदेशक कृषि को दिए गए।
सभी संबंधित अधिकारी अपने स्तर पर बैठक अवश्य करें और शाम को रिपोर्ट अवश्य प्रस्तुत करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी, जो कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नए पंजीकरण
जिन पात्र किसानों द्वारा अभी तक ओपन सोर्स से पंजीकरण नहीं कराया गया है, उनका तत्काल पंजीकरण कराया जाएगा। जिसके बाद किसान का डाटा तहसील लॉग-इन पर पहुंच जाएगा। लेखपाल ऐसे किसानों की सूची बनाकर भूमि का सत्यापन कर पात्र/अपात्र कर देंगे। जिसके आधार पर तहसील द्वारा तहसील लॉग-इन से पात्र/अपात्र किया जाएगा। कृषि विभाग के कर्मचारी किसान से घोषणा पत्र लेंगे, जिसके आधार पर उप कृषि निदेशक लॉग-इन से पात्र/अपात्र किया जाएगा।
पुराने लंबित पंजीकरण
जिन पात्र किसानों का पंजीकरण है, किंतु लंबित चल रहा है, उसकी समस्या का मौके पर समाधान किया जाएगा। यदि अपठनीय खतौनी/प्रपत्र अपलोड होने के कारण लंबित हैं, तो केंप के दौरान उपस्थित जन सेवा केंद्र के व्यक्ति द्वारा पठनीय खतौनी अपलोड की जाएगी। जिसके बाद किसान का डाटा तहसील लॉग-इन पर पहुंच जाएगा। लेखपाल ऐसे किसानों की सूची बनाकर भूमि का सत्यापन कर पात्र/अपात्र कर देंगे। इसके आधार पर तहसील द्वारा तहसील लॉग-इन से पात्र/अपात्र किया जाएगा।
लंबित भूलेख अंकन
जिन किसानों के डाटा में भूलेख अंकन नहीं हैं, उन किसानों से आधार एवं खतौनी लेखपाल द्वारा ली जाएगी। प्रत्येक शनिवार को लेखपाल तहसील द्वारा पूर्व की भांति भूलेख अभियान की प्रक्रिया के अनुसार तहसील लॉग-इन से xml file अपलोड की जाएगी।
बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने पर
ऐसी कृषक उपस्थित पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी से खाता खुलवाएंगे, जिससे स्वतः ही बैंक खाता आधार से लिंक हो जाएगा। यदि किसान पोस्ट पेमेंट बैंक में नया खाता नहीं खुलवाना चाहते हैं, तो उसी दिन अपनी बैंक में जाकर बैंक खाता आधार से लिंक करवा देंगे।
लंबित ई-केवाईसी
जिन किसानों की ई-केवाईसी नहीं हुई है, ऐसे किसानों की 14वीं किस्त रुक जाएगी। अतः लाभार्थी कैंप में उपस्थित जन सेवा केंद्र के व्यक्ति द्वारा तत्काल ई-केवाईसी करा लें।
अन्य कारण से लंबित आवेदन
अन्य कारण से stop by state, ineligible due to ineligiblity, ineligible due to death (परंतु मौके पर जीवित) में घोषणा पत्र आधार कार्ड, बैंक पासबुक, प्रमाणित खतौनी, आधार सीडिंग स्टेटस और बेनेफिशरी स्टेटस की किसान द्वारा स्वपमाणित प्रति कृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ग्राम पंचायतों में शिविर लगवाए जाएंगे। इस अवधि में समस्त आवेदनों का निस्तारण उसी सप्ताह के शनिवार तक किया जाएगा। जिन समस्याओं का समाधान निदेशालय स्तर से होना है, उसकी सूचना निदेशालय को उपलब्ध कराकर समाधान कराया जाएगा।