हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के संबंध में ऐसे करें अधिक जानकारी

हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग: उत्तर प्रदेश में गैर लघु उद्योग क्षेत्र में 58 कताई मिलें और कुल 74 कपड़ा मिलें हैं। राज्य में 2 लाख 58 हजार हथकरघा बुनकरों और लगभग 4 लाख 21 हजार पावरलूम बुनकरों के साथ देश में 5वें सबसे अधिक हथकरघा बुनकर हैं। यह राज्य अपने कालीनों के लिए भी जाना जाता है और भारत के लगभग 90% कालीनों का उत्पादन करता है। हथकरघा क्षेत्र ग्रामीण भारत में कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र है और यह विभिन्न समुदाय के 4.33 मिलियन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है, जो देश भर में 238000 करघों से जुड़े हुए हैं। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग देश में कपड़ा उत्पादन में लगभग 15% का योगदान देता है और निर्यात आय में भी सहायता करता है।

औद्योगिक पर्यवेक्षक जनपद अमरोहा मोहम्मद अदनान अली ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद अमरोहा में हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग की निम्न योजनायें प्रस्तावित / संचालित है।

1. मुख्यमंत्री पावरलूम बुनकर सौर ऊर्जा योजना

इस योजनान्तर्गत 05 किलोवॉट से 20 किलोवॉट तक ऑफ ग्रिड लिथियम आयन बैट्री सहित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु 50 प्रतिशत् अनुदान पावरलूम बुनकरो / परिसरो को देय है।

2. अटल बिहारी बाजपेई पावरलूम विद्युत पलैट रेट योजना

इस योजनान्तर्गत 05 किलोवॉट तक के पावरलूम विद्युत संयोजनो का 0.5 अ०श0 के पावरलूम (60″ तक रीड स्पेस) पर रू0 300 / रू०- 600/-रू0 प्रतिमाह / अ०श० / पावरलूम तथा 1.0 अ०श० के – पावरलूम (60 से अधिक रीड स्पेस) पर रू0 400-800 प्रतिमाह / अ०श० / पावरलूम लिया जायेगा तथा 05 किलोवॉट से ऊपर के विद्युत भार वाले पावरलूम संयोजनो को रू० 700 /- प्रति अ०श० / माह अधिकतम रू0 9100/- देय होगा।

3. संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना

इस योजनान्तर्गत परिक्षेत्र स्तर पर चयनित उत्कृष्ट हथकरघा उत्पाद को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में रू० 20000 /- 15000/- एवं 1000/- देय है।

4. मुख्यमंत्री हथकरघा एवं पावरलूम उद्योग का विकास योजना

इस योजनान्तर्गत मद प्रशिक्षण कार्यशाला, निमार्ण व हथकरघा/ पावरलूम / शटललैस कय हेतु अधिकतम रू० 4.05 लाख का अनुदान देय है।

5. स्पेशल कम्पोनेट प्लान (SCP) के अन्तर्गत झलकारी बाई

इस योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति / जनजाति / वर्ग के हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरो को मद – प्रशिक्षण, कार्यशाला निर्माण व हथकरघा / पावरलूम / शटललैस कय हेतु अधिकतम 04.05 लाख का अनुदान देय है।

उपरोक्त के सन्दर्भ में अधिक जानकारी व आवेदन प्रक्रिया हेतु कार्यालय- सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विकास भवन, मुरादाबाद से कार्य दिवस में सम्पर्क करें।

News: केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के नवीन भवन का शिलान्यास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *