News: केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के नवीन भवन का शिलान्यास

Rojgar News: सोमवार को जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के कर कमलो द्वारा सहसपुर अलीनगर में 06 वीघे भूमि पर 02 करोड़ 07 लाख की लागत से बनायें जाने वाले केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के नवीन भवन का शिलान्यास विधिवत् फीता काटकर और उसके उपरान्त भूमि पूजन हवन कर पूजा अर्चना कर विधिवत् रूप से नवीन भवन की ईंट रखी। जिसके प्रायोजक सी बी सी आर डी ट्रस्ट, बेंगलूरू केनरा बैेंक है।

प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकेगें युवा 

जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश देते हुये कहा कि भवन निर्माण का कार्य जल्दी ही आरम्भ कर दिया जाये और भवन निर्माण में किसी भी प्रकार की घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाये मानक के अनुसार कार्य पूर्ण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संस्थान के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकेगें और स्वाबलम्बी बन सकेगें। उन्होनें कहा कि इस संस्थान के 01 वर्ष में 840 व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

यह अधिकारी एवं कर्मचारी रहे मौजूद 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय प्रमुख, केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालर्य, मुरादाबाद, श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, निदेशक केनरा बैंक आरसेटी, अमरोहा श्री विवेक कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक, केनरा बैंक, अमरोहा श्री मिट्ठू राम, ग्राम प्रधान श्री नूर सबा, बूथ प्रभारी, भाजपा श्री राजाराम जी आदि सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी के कर कमलो द्वारा सहसपुर अलीनगर में 06 वीघे भूमि पर 02 करोड़ 07 लाख की लागत से बनायें जाने वाले केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के नवीन भवन का शिलान्यास विधिवत् फीता काटकर और उसके उपरान्त भूमि पूजन हवन कर पूजा अर्चना कर विधिवत् रूप से नवीन भवन की ईंट रखी। जिसके प्रायोजक सी बी सी आर डी ट्रस्ट, बेंगलूरू केनरा बैेंक है। इस संस्थान के निर्माण के बाद क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

अब किसान सम्मान निधि योजना से वंचित चल रहे किसानों को भी मिल सकेगी किस्त

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *