PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA UPDATE: उपनिदेशक कृषि राम प्रवेश ने जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद में समस्त पात्र कृषकों को संतृप्तीकरण के उद्देष्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के अन्तर्गत वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन कराया जायेगा। 20 मई 2023 तक घर-घर सर्वेक्षण कर ऐसे कृषकों की सूची तैयार की जायेगी, जो विभिन्न कारणों से इस लाभ से वंचित हैं। ऐसे कृषकों को पहले से ही बैठक की जानकारी दे दी जाएगी।
जिससे वह उस ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित शिविर की तिथि पर अपने अभिलेख जैसे-आधार कार्ड, खतौनी एवं आधार सीडेड बैंक अकाउंट की पासबुक लेकर कैम्प स्थल पर उपस्थित हो सके।
ग्राम पंचायत के अलावा बैंक कर्मचारी भी रहेंगे उपलब्ध
दिनांक 22.05.2023 से 10.06.2023 तक अथवा कार्य पूर्ण होने तक ग्राम पंचायतों में शिविर/बैठक लगेंगी। शिविर/ बैठकों में ग्राम प्रधान सहित संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सेक्रेटरी, लेखपाल, पंचायत सहायक, जन सेवा केन्द्र के प्रतिनिधि, संबंधित पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी, बैंक के कर्मचारी एवं तकनीकी सहायक (कृषि) अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। निर्धारित तिथियों पर शिविर/बैठक के पर्यवेक्षण हेतु कृषि एवं अन्य विभागों के वर्ग-ख व इससे वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी ड्युटी के अनुसार ग्राम पंचायतों में भ्रमणशील रहकर अभियान को सफल बनाने का काम करेंगे।
हर हाल में योजना का लाभ दिलाने का होगा प्रयास
विभिन्न कारणों जैसे- कृषक द्वारा पात्र होते हुए भी पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक ओपन सोर्स से आवेदन नहीं किया गया है, कृषक द्वारा ओपन सोर्स से आवेदन कर दिया गया है, परन्तु उक्त आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चल रहा हो, आवेदक पूर्व में स्वीकृत हो गया है, परन्तु भूलेख अंकन न हो पाने के कारण आगामी किश्तें प्राप्त न हो रही हों। पूर्व से स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो एवं अन्य कारणों से रूकी हुई सम्मान निधि को चालू करने हेतु कार्यवाही की जाएगी।
Kisan Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि के 14वीं किस्त के बारे में बड़ी अपडेट