PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA: केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 3 वर्ष पूर्व की गई थी। जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों के खाते में ₹6000 प्रतिवर्ष ट्रांसफर किए जाते हैं। यह पैसा ₹2000 की 3 किस्त के माध्यम से किसानों को दिया जाता है। अब तक सरकार द्वारा कुल 13 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। अब सरकार 14वीं किस्त भेजने की तैयारी कर रही है। उधर, किसानों को भी अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है। 13वीं किस्त 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई थी।
यदि आप किसान हैं और योजना की अगली किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको सरकार द्वारा दिए जाने वाले दिशा निर्देशों का ध्यान रखते हुए उनका पालन करना होगा। यदि आप नियमों का पालन करते हैं तो आपको समय से किस्त प्राप्त हो जाएगी, अन्यथा की स्थिति में आपको किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है।
योजना की 13वीं किस्त फरवरी माह में किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। अब सरकार द्वारा 14वीं किस्त भेजी जाएगी। जिसके लिए किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर ध्यान देना होगा। जिससे किस्त आने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। हम आपको बता दें कि 14वीं किस्त जून अथवा जुलाई में किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। यदि किसान भाइयों को अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का खाता अपडेट करना है तो आप उसे आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड से योजना के खाते को अपडेट करने के लिए-
आपको सबसे पहले योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
राइट साइड में फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
अब आप आधार डिटेल और कैप्चा फिल करें।
अब आपको अपनी डिटेल दिखाई देगी।
जिसमें आपको अकाउंट डिटेल अपडेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करके जरूरत के मुताबिक अपनी डिटेल भरते जाएं।
सही जानकारी भरने के बाद Save ऑप्शन पर क्लिक करें।
इंतजार हुआ खत्म, 27 फरवरी को जारी होगी किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त