UP BOARD RESULT: जल्द आने वाला है यूपी बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें डिटेल्स

Up Board results 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रदेश के लाखों छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार है। यूपी बोर्ड द्वारा 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया गया था। जिसके लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया। एक सप्ताह से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। अब तक करीब तीन चौथाई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। ओएमआर शीट पर होने वाली 20 अंकों की परीक्षा का मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही किया जा चुका है।

जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का परिणाम अप्रैल माह में ही घोषित किया जा सकता है। जबकि बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम जून माह में जारी किया गया था। क्योंकि पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल माह तक चली थी। जिसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी कुछ देरी से होने के कारण परीक्षा परिणाम में बिलंब हुआ था। लेकिन इस वर्ष अप्रैल माह में ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है।

समय से पूर्व हो जाएगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल एवं इंटर के परीक्षा परिणाम के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू करा दिया था। जिसके लिए 15 दिन की समय सीमा तय की गई थी। अभी तक छह दिन बाद आधे से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। हाई स्कूल एवं इंटर की 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है कि हम आपको बता दें कि 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिज़ल्ट 18 जून को घोषित किया गया था।

इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 16 फ़रवरी से शुरू होकर चार फ़रवरी को समाप्त हो गई थी जबकि 2022 ही परीक्षा 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी। वर्ष 2023 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा क्रम से तीन और चार मार्च को संपन्न हुई। इसके बाद UP बोर्ड ने 18 मार्च उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी बढ़ा दिया। जिससे यह उम्मीद लगायी जा रही है कि परीक्षा परिणाम अप्रैल माह में घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 दिन में करने का समय दिया गया था। जबकि 25 फ़रवरी तक आधे से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *