बाल श्रम करने वाले बच्चों का विद्यालय में होगा पंजीकरण, देखें डिटेल्स

Bal Shram: डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में बाल कृष्ण त्रिपाठी की उपस्थिति में बाल संरक्षण के रूप में कार्य करने वाले विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जी ने श्रम विभाग बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा चिकित्सा विभाग जिला कार्यक्रम विभाग महिला कल्याण विभाग पुलिस द्वारा बच्चों के कल्याण से संबंधित चलाई जा रही सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व उनके कल्याण से संबंधित किये जा रहे कार्यों के संबंध में बिंदुवार जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निर्देश देते हुए कहा कि ईट भट्ठा व फैक्ट्रियों में जो बच्चे कार्य कर रहे हैं उनकी सूची चिन्हित कर तैयार किया जाए और उन्हें नजदीकी विद्यालय में पंजीकृत किया जाए। उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान कराई जाए। बाल श्रम के विरुद्ध किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बाल श्रम कर रहे बच्चों का विद्यालय में होगा पंजीकरण

बाल श्रम के अंतर्गत जो बच्चों से काम कराते हैं उन सब के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जो बच्चे ईट भट्ठा पर काम करते हैं पढ़ते नहीं है स्कूल नहीं जाते हैं, उनको चिन्हित कर पुनर्वास किया जाएगा। उन्हें शिक्षा के बेहतर प्रबंध किए जाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी सीडब्ल्यूसी व महिला कल्याण अधिकारी की टीम बनाई गई है। बच्चों के असली कर्णधार विभाग जो हैं वह बाल श्रम पर प्रभावी कार्रवाई करें। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के पास सिगरेट बीड़ी हुक्का बार व अन्य नशे की सामग्री नहीं बिकनी चाहिए। इस पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए।

 

बच्चों को नशे की लत से रखें दूर

21 वर्ष के नीचे किसी व्यक्ति को शराब ना दी जाए। इसके लिए प्रहरी क्लब गठन किया जाए। अभियान चलाकर कार्य किया जाए। बच्चों को नशे की लत से दूर करने के लिए प्रभावी कार्रवाई अभियान चलाकर की जाए। बच्चे देश की आत्मा है, जब बच्चे सुखी होंगे तभी बच्चों का विकास हो सकेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शिक्षा के लिए पूरी व्यवस्था हो। उनकी क्लास का वातावरण फर्नीचर बच्चों को सीखने के लिए चित्र मोटिवेशनल बिंदु सहित अन्य व्यवस्थाएं अवश्य हो।

शिक्षक बच्चों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कायाकल्प व निपुण के भारत के बारे में जानकारी ली और सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिया । कहा कि प्रत्येक विद्यालय में अध्यापक समय से जाकर बच्चों को पढ़ाएं अवश्य। श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल श्रम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाए अभियान चलाकर बाल श्रम से संबंधित जो भी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ मजदूरों को मिले यह सुनिश्चित करें। इसके पूर्व अध्यक्ष जी ने जिला चिकित्सालय के NRC पीकू वार्ड पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी और उनके तीमारदारों से बातचीत की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं कोई दिक्कत तो नहीं है।

एक जिला एक उत्पाद ढोलक की भेंट

इसी प्रकार बुढ़नपुर पुर प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र नीली खेड़ी जिला चिकित्सालय अमरोहा में स्थापित वन स्टॉप सेंटर पहुंचकर उपस्थित कर्मचारियों से आवश्यक बिंदुओं पर जानकारी कर निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मंत्री जी को वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के रूप में जनपद के चिन्हित ढोलक को भेंट किया। अंत मे मंत्री जी ने जनपद के प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता कर बाल कल्याण से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही उनके कल्याण से संबंधित योजनाएं नीतियों के संबंध में जानकारी दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल, परियोजना निदेशक उप निदेशक महिला कल्याण, उप जिला अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,  क्षेत्राधिकारी शहर जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी सभी थानों के प्रभारी व महिला कल्याण विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा स्टाफ मौजूद रहा।

https://reportdelhi.com/2023/01/22/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *