सभी के लिए पोषण: स्वस्थ भारत की ओर एक साथ, पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम

POSHAN PAKHBADA: जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से आईसीडीएस विभाग द्वारा 20 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड अमरोहा में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पोषण अभियान मुख्य थीमों पर आधारित है। जिसमें मोटे अनाज जिसे श्री अन्न कहा गया है। इसका अपने पोषण में अधिक से अधिक लोग प्रयोग कर सकें।

वर्ष के पोषण पखवाड़ा 2023 का विषय “सभी के लिए पोषण: स्वस्थ भारत की ओर एक साथ” है। 2023 को बाजरा के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किए जाने के साथ इस वर्ष पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में ‘श्री अन्न’ को लोकप्रिय बनाने पर होगा। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अब सरकार आंगनवाड़ी के माध्यम से मोटा अनाज उपलब्ध कराने जा रही है।

सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है पूरक पोषाहार

इसी प्रकार स्वस्थ बालक बालिका सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रोत्साहन बच्चों महिलाओं में पोषण स्तर में सुधार के लिए आवश्यक जानकारी, स्टंटिंग अल्प वजन, एनीमिया के दर में कमी लाना तथा जो बच्चे कमजोर हैं उन्हें जो सरकार द्वारा पूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है, उसका अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर गर्भवती व स्तनपान करने वाली महिलाएं प्रयोग कर सकें। इसके संबंध में यह वैन जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी ताकि समाज के गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण अभियान विषयक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी हो सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में रैली में प्रतिभाग की हुई कार्यकत्री, सहायिका मौजूद रही।

 

https://reportdelhi.com/2023/01/22/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%93-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%9d%e0%a4%be%e0%a4%93-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be/6

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *