शीतगृहों में आलू भण्डारण हेतु पर्याप्त जगह, निश्चिंत रहें किसान

POTATO NEWS: जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा आलू उत्पादक जनपदों में बाजार हस्तक्षेप योजना एवं आपरेशन ग्रीन योजना चलाई गई है। जिससे आलू उत्पादक कृषक 650 रूपए प्रति कुन्टल की दर से उ०प्र० राज्य औद्यानिक सहाकरी विपणन संघ (हाफेड) द्वारा खोले गये कय केन्द्रों पर आलू विक्रय कर सकते हैं। यदि कोई कृषक 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर आलू का ट्रांसपोर्ट करते है, तो वह आपरेशन ग्रीन योजना का लाभ ले सकते है। आपरेशन ग्रीन योजना का आवेदन करने हेतु सचिव मण्डी समिति से सम्पर्क कर आवेदन किया जाएगा।

यहाँ यह भी अवगत कराना है कि बाजार में अभी रवि सब्जियों की उपलब्धता होने और आलू की आवक अधिक होने के कारण आलू का भाव 400-500 रूपए प्रति कुन्टल है। जैसे ही इनकी आवक कम होगी, आलू भाव में वृद्धि होती जाएगी।

शीतगृहों में आलू भण्डारण हेतु पर्याप्त जगह

जनपद अमरोहा में लगभग 4 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में आलू का उत्पादन कृषकों द्वारा किया गया है, जिससे लगभग 120000 मैट्रिक टन आलू का उत्पादन संभव है और इसका लगभग 40 प्रतिशत 48000 मैट्रिक टन आलू कच्ची फसल के रूप में विक्रय किया जा चुका है। जनपद में शेष 72000 मैट्रिक टन आलू का भण्डारण शीतगृहों में किया जाना है। जनपद के कुल 20 शीतगृहों में भण्डारण क्षमता 97740 मैट्रिक टन है। शीतगृहों में आलू भण्डारण हेतु पर्याप्त जगह है।

बीज के आलू का भण्डारण शुल्क 230 एवं शुगर फ्री आलू का 260 रूपए प्रति कुन्टल निर्धारित

शीतगृह एसोसेशियन के द्वारा बीज के आलू का भण्डारण शुल्क 230 रूपए प्रति कुन्टल एवं

शुगर फ्री आलू 260 रूपए निर्धारित किया गया है।

भण्डारण प्रक्रिया में अथवा प्रभार शुल्क में यदि कोई समस्या आती है

तो तत्काल जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय कमरा नं0- 206 में या

दूरभाष नं0 9411089200, 9758891851 पर सम्पर्क कर अवगत करा सकते हैं।

इस वर्ष आलू की बंपर पैदावार

हम आपको बता दें कि इस वर्ष आलू की बंपर पैदावार हुई है।

जिससे किसानों को आलू का भंडारण करने के लिए शीतगृहों के सामने लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है।

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही आलू उत्पादक किसानों की चिंता भी बढ़ती जा रही है।

किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार ने सरकारी क्रय केंद्र स्थापित कर

किसानों का आलू खरीदने का निर्णय लिया है।

जिसका मूल्य ₹650 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।

 

https://reportdelhi.com/2023/01/22/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%93-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%9d%e0%a4%be%e0%a4%93-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be/6

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *