निवेशकर्ताओं एवं उद्यमियों की हर संभव मदद को तैयार सरकार: संजय सिंह

BUSINESS: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग एवं प्रभारी मंत्री जनपद अमरोहा संजय सिंह गंगवार की अध्यक्षता में निवेशकर्ताओं एवं उद्यमियों के साथ वैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी ने जनपद स्तरीय निवेश सम्मेलन 2023 जो सम्पन्न हुआ है के दृष्टिगत एम ओ यू हस्ताक्षर निवेश कर्ताओ की अपनी विभिन्न समस्याओं जिनमें बैंकिं लोन, जमीन भवन रजिस्ट्री, नक्शा, एनओसी व एनएचआई के अवैध कट, सड़क निर्माण, विद्युत की कमर्शियल दरों में छूट, प्रशासनिक मदद मिल रही है या नहीं।

विभिन्न बिंदुओं से संबंधित निवेशकों की समस्याओं के निस्तारण की स्थिति सहित एक-एक करके निवेश कर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय से प्राथमिकता के साथ समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ

मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्यायों को चिन्हित कर समय बद्ध होकर कार्य करें। निवेशकों को आश्वासन देते हुए मंत्री जी ने कहा कि आप सब ईमानदारी के साथ निर्भीक होकर निवेश करें, किसी भी विभाग की किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उधमियों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ होगा। किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। आज जो भी बैठक में बिंदु उद्द्मियों से संबंधित उठाए गए हैं उनका हर हाल में अगले भ्रमण तक निस्तारण हो जाए। यह सुनिश्चित करें।

जनपद को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करें

सरकार की नीतियों के अनुसार उनको हर सुविधा प्रदान की जाए। उद्द्मियों का सम्मान हो, सिंगल विंडो सिस्टम लागू हो, अधिकारी, जनप्रतिनिधि सब मिलकर अच्छा माहौल बनाएं। जनपद को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करें। जो भी जनपद में एमओयू किए गए हैं, उनको धरातल पर उतारा जाए और सरकार की पॉलिसी के अनुरूप उद्द्मियों को हर सुविधा प्रदान की जाए। जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने मंत्री जी को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी बिंदु किसी भी विभाग से सम्बंधित उठाए गए हैं, उनका हर हाल में प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाएगा।

यह अधिकारी और प्रतिनिधि रहे मौजूद 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल, अपरजिला अधिकारी भगवान शरण, अपर पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त उद्दोग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, विधायक हसनपुर महेंद्र सिंह खड़गबंशी, विधायक धनौरा राजीव तरारा, शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, डॉ विकास अग्रवाल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता विभिन्न कंपनियों के mou में किये गए हस्ताक्षर निवेशक व जनपद के उद्दोग बंधु मौजूद रहे।

 

https://reportdelhi.com/2023/01/22/%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%93-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%9d%e0%a4%be%e0%a4%93-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be/6

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *