समाजसेवी एवं धर्म गुरुओं से त्योहारों पर आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील

AMROHA NEWS: कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की उपस्थिति में आगामी त्योहार होली और शब-ए-बारात त्योहारों पर आपसी भाईचारा कायम रखने को लेकर समाजसेवी एवं धार्म गुरुओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने धार्मिक गुरुओं एवं समाजसेवियों से होली और शब-ए-बारात को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए सुझाव भी मांगे और उनसे कहा कि ऐसी जगह चिन्हित कर प्रशासन को बताएं जहां किसी अनहोनी होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि होली के दिन किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम में उसकी सूचना तत्काल दें। विद्युत से सम्बन्धित समस्या पर फोन 9193331320 पर जानकारी दे सकते हैं, होली पर 24 घन्टे निर्वाध आपूर्ति रहेगी। जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम जिसका नंबर 05922-252289, 05922-252555 पर जानकारी दें।

थाने पर पर्याप्त मात्रा में पीएसी बल तैनात

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवायें रहेगी, डाक्टर की 24 घन्टे तैनाती रहेगी, एम्बुलेंस नम्बर 102, 108 पर सूचना दे, तत्काल सुविधा मिलगी। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि आपसी सौहार्द बनाने के लिए गणमान्य लोग अपने आसपास और बच्चों को समझाएं कि किसी प्रकार की खुराफात ना करें। जिससे शहर का माहौल खराब हो। प्रत्येक थाने पर पर्याप्त मात्रा में पीएसी बल तैनात है।

शरारती तत्वों का पहले से होगा चिन्हांकन

डीजे की आवाज हल्की हो और कोई भी फ़ूहड़ गाना ना बजाया जाए और ना ही किसी प्रकार की उद्दंडता की जाए। जिसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जायगी और शरारती तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा। कोई भी नई परंपरा ना डाली जाए। शरारती तत्वों का पहले से चिन्हांकन कर ले और उन पर पैनी नजर रखें और उद्दंडता पर कठोर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार से अराजकता न हो, हर छोटी बड़ी जनसमस्या का निस्तारण किया जाए। अराजक तत्वों को लेकर स्पष्ट हिदायत है कि किसी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारों पर आपसी भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करें।

आपसी भाईचारा कायम रखा जाए

होली और शब-ए-बारात के मौके पर आपसी भाईचारा कायम रखा जाए। किसी ने भी अराजकता की तो सीधे कार्रवाई होगी। नगर पालिका व नगर पंचायत में सफाई, पेयजल की व्यवस्था बेहतर की जाए तथा विद्युत विभाग निर्बाध विद्युत की सप्लाई करेगा। संबंधित अधिशासी अधिकारी विद्युत अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर टूटे जर्जर विद्युत तारों को देख लें। आवश्यक हो तो बदल दिया जाए। इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली जाए और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखा जाए।

सभी शराब की दुकानें बंद रखी जाए

सीएमओ और सीएमएस अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे। संबंधित सीएचसी में जिन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाए उसकी एक सूची संबंधित क्षेत्र अधिकारी व उप जिलाधिकारी को भी सौंपी जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित को त्वरित चिकित्सा का लाभ दिया जा सके। होली में जनपद की सभी शराब की दुकानें बंद रखी जाए। कहीं पर भी मिलावटी व अवैध शराब नहीं बिकनी चाहिए। शराब की दुकानों के आसपास की दुकानों पर भी गहन चेकिंग की जाए।

पुलिस और प्रशासन दोनों मिलकर कार्य करेंगे

जहां जहां पर जुलूस निकलना है उन सभी थानों से निकलने वाले जुलूस के बारे में पहले से ही पता कर लिया जाए। सभी अधिशासी अधिकारी अपने अपने नगर क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई रखेंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी जिला पंचायत राज अधिकारी बेहतर साफ-सफाई कराएंगे। मिलावटी खाद्य पदार्थों पर खाद्य विभाग की टीम गहन चेकिंग कर मिलावट पर पूरी तरह से रोक लगाएं। संवेदनशील स्थलों पर पैनी नजर रखी जाए। पुलिस और प्रशासन दोनों मिलकर कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक आदित्य ने कहा कि सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रंहेगी और सभी थानों में टीमें गठित की गई हैं जो मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करेंगी। सभी एसओ व चौकी इंचार्ज अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कार्य करेंगे।

निश्चिंत होकर करें निवेश, शासन व प्रशासन हर संभव मदद को तैयार

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *