निश्चिंत होकर करें निवेश, शासन व प्रशासन हर संभव मदद को तैयार

AMROHA NEWS: हाल ही में संपन्न हुए जनपद स्तरीय निवेश सम्मेलन को लेकर जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय निवेश सम्मेलन 2023 के दृष्टिगत एमओयू (MOU) हस्ताक्षर निवेश कर्ताओ को अपनी विभिन्न समस्याओं जिनमें बैंक लोन, जमीन, भवन, रजिस्ट्री, नक्सा, एनओसी (NOC) से संबंधित आ रही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में वैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने एक-एक करके निवेश कर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय से प्राथमिकता के साथ समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्दोग को निर्देशित करते हुए कहा कि  समस्यायों को चिन्हित कर समय बद्ध होकर कार्य करें। निवेशकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सब ईमानदारी के साथ निर्भीक होकर निवेश करें किसी भी विभाग की किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। कहा कि निवेशकों को हर सम्भव एकल खिड़की प्रदान कर मदद की जाएगी।

विभाग निवेशकों का हर सम्भव सहयोग करें

कहा कि पुनः 15 दिन में वैठक आयोजित की जाए। जो जनपद में mou किये गए हैं, वह धरातल पर अवश्य दिखे इसके लिए विभाग प्रभावी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। किसी भी अधिकारी द्वारा अपने विभाग सम्बन्धी दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही की जाती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। निवेशकों की किसी भी विभाग सम्बधी शिकायत लंबित नही होनी चाहिए। विभाग निवेशकों का हर सम्भव प्रथमिता के साथ सहयोग करें। जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति अधिकारियों का स्पष्टीकरण काॅल करने के निर्देश दिए।

बैठक में यह अधिकारी एवं कंपनी प्रतिनिधिमंडल रहा मौजूद

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त उद्दोग, जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न कंपनियों जिनमें एमपी इंडस्ट्री, कनेक्ट इंडिया, डेयरी फॉर्म, पीहू फॉर्मर, रुद्रा, वन इम्पेक्स व अन्य कंपनियों के mou में किये गए हस्ताक्षर निवेशक मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *