इस दिन जारी होगी योजना की 13वीं किस्त, केवल इन किसानों को मिलेगा लाभ

PM KISAN SAMMAN NIDHI: केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से चलाई गई अति महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है। जिसके लिए किसान भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अब तक ₹2000 की 12 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। अब सरकार 13वीं किस्त भेजने की तैयारी कर रही है, लेकिन उससे पहले सरकार ने योजना से जुड़े किसानों को कुछ जरूरी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

भूलेख अंकन एवं ई-केवाईसी कराना है जरूरी

1, यदि किसी किसान भाई ने अभी तक अपना भूलेख अंकन नहीं कराया है तो वह तत्काल अपने लेखपाल अथवा कृषि विभाग के तकनीकी सहायक अथवा बीज भंडार के माध्यम से अपने अभिलेख उपलब्ध करवा कर करवा सकते हैं।

2, जिनको नियमित किश्तें प्राप्त हो रही हैं किंतु उन्होंने अभी तक अपना ekyc pm kisan पोर्टल पर नहीं करवाया है वे तत्काल इसे अपने पंजीकृत मोबाइल अथवा जन सुविधा केंद्र की मदद से करवा लें।

3, जिन कृषकों के खाते में आधार कार्ड की सीडिंग नहीं है वे तत्काल अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करके आधार की सीडिंग अवश्य करवा लें, अन्यथा उनकी अगली किश्त नहीं आ पाएगी।

4, जिन कृषकों ने विगत 2 वर्षों के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये ओपन सोर्स से पंजीकरण ऑनलाइन करवाया है वे अपने अभिलेख और संशोधित घोषणा पत्र अवश्य बीज भंडार पर अथवा अपने लेखपाल के माध्यम से तहसील में जमा कर दें,ताकि उनके सत्यापन को अग्रसारित किया जा सके।

5, जिन कृषकों की किश्त रुक गई हैं वे अपने दूसरे बैंक खातेअवश्य चेक कर लें और आधार के अनुसार किये जाने वाले पेमेंट की पुष्टि कर लें, अन्यथा की दशा में अवगत कराएं।

6, जिन कृषकों के आधार एवं बैंक खाते के नामों में किसी भी प्रकार का अंतर है तो बैंक खाते में भी आधार के अनुसार ही करवा लें।

ई-केवाईसी कराना है आसान

उप निदेशक कृषि ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि कृषक द्वारा अपने बैंक खाता और आधार संख्याको एन०पी०सी०आई० सीट नहीं कराया गया है तो अपनी बैंक शाखा कर खाते और आधार संख्या को एन०पी०सी०आई० सीन करा लें। यदि कृषक के डाटा में ई-केवाईसी पूर्ण नहीं है तो दो प्रकार से ई-केवाईसी करा सकते है, पहला जन सेवा केन्द्र पर जाकर आधार और अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं।

इस तरह भी करा सकते हैं ई-केवाईसी

दूसरा तरीका आप अपने मोबाईल या लैपटॉप से स्वयं कर सकते है मोबाईल से ऐसे करें ई-बाईसी अपने मोबाईल पर गूगल क्रोम खोलें। टाइप करेंगे ÞPmkisan.gov.inÞ उसके बाद सर्च पर दबाये। पहले साले लिंक ÞPmkisan.gov.inÞ पर क्लिक करना है। ई-केवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां अपने आधार कार्ड के 12 अंको को भरेगें और “सर्च वाले बटन को दबायेंगे यहां अपना मोबाईल नम्बर भरेगे और मो0 नं0 पर 04 अंक का ओ.टी.पी.“ आयेगा।

उस ओ.टी.पी. को खाली बॉक्स में भरके सम्मिट ओ.टी.पी.“ के बटन को दबायेंगे। आधार पर लगे मोबाईल नम्बर पर फिर से एक 6 अंको का “ओ.टी.पी. और आयेगा उस “ओ.टी.पी. को आखरी खाली बॉक्स में भरके “सब्मिट का बटन दबायेंगे आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

ध्यान दें कि यदि आपके पास ओटीपी नहीं आ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके आधार पर मोबाईल अपडेट नहीं है। आपको जनसेवा केन्द्र पर जा कर अंगूठा लगा कर ई-केवाईसी करानी होगी। यदि कृषक की डाटा में भूलेख अंकन नहीं है। कृपया आवेदक भूलेख सत्यापन हेतु नवीनतम खतौनी की प्रति संबंधित विकास खण्ड, राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपलब्ध करा दें ताकि अग्रिम कार्यवाही पूर्ण की जा सके। ऐसे कृषक जिन्होंने वर्ष 2019 में जन सेवा केन्द्र एवं स्वयं से पंजीकरणों कराये थे उनमें से कुछ का डाटा कर्मियों के कारण तहसील एवं कृषि विभाग द्वारा रिजेक्ट कर वापस किया जा रहा है, क्योंकि उस समय आधार एवं भूलेख खाता विवरण अपलोड की व्यवस्था नहीं थी।

कुछ डाटा में आधार एवं खतौनी अपठनीय होने के कारण भी रिजेक्ट किया जा रहा है। ऐसे कृषकों को जन सेवा केन्द्र पर जा कर Pmkisan.gov.in वेबसाइट के फार्मर कॉर्नर में स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टर से देखकर अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर का प्रयोग करते हुए जन सेवा केन्द्र पर ही साफ साफ आधार एवं भूलेख खाता विवरण उपलोड कराना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *