GLOBAL INVESTORS SUMMIT: उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव वरिष्ठ आई0ए0एस0 नीरज शुक्ला एवं जिलाधिकारी अमरोहा समेत एक दर्जन प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय गजरौला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि डॉ0 राजीव त्यागी ने शिक्षा, स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में 500 करोड़ 5 वर्ष में निवेश करने के समझौता पत्र को पेश किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व स्तरीय शिक्षा, स्वास्थय, खाद्यान्न, इन्फ्रास्ट्रक्चर, यातायात सेवाओं के दम पर भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में विकसित हो रहा है।
आज तकनीकी दक्ष युवाओं एवं शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली लीडर के रुप में उभरा है। प्रदेश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए दस फरवरी से लखनऊ में आयोजित ’’ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट-2023’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न देशों के महा शक्तियां इन्वेस्टर्स सम्मेलन में सम्मिलित होंगे और उत्तर प्रदेश में निवेश करने का संकल्प लेंगे।
10 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद
उत्तर प्रदेश अब नए भारत के सपने साकार करने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। आज जो यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य निवेश सम्मेलन के बारे में युवा भी जागरूक हो। क्योंकि इस निवेश सम्मेलन के द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ हो सकेंगे और भारत नई ऊंचाइयों को छुएगा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के विकास का मार्ग भी प्रशस्त हो सकेगा। यूपी सरकार को जनवरी 2023 में लखनऊ में होने वाले जीआईएस-23 में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने की उम्मीद है।
वरिष्ठ आईएएस नीरज शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार पूरी क्षमता के साथ प्रयासरत है। जिसके तहत यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है। यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 नए उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को उड़ान देने में सहायक होगी।
औद्योगिक जगत को निवेश के लिए आकर्षित करने की रणनीति
इस समिट के लिए के लिए विश्व के चुनिदा देशों में प्रदेश के मंत्री व उच्च अधिकारियों द्वारा रोड शो प्लान किया जा रहा है। इसमें सिंगापुर, बेल्जियम सहित अनेक देशों के औद्योगिक जगत तक पहुंचने और निवेश को आकर्षित करने की रणनीति बनाई गई है। इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारियों व अतिथियों शिक्षाविदों एवं अर्थशास्त्रियों ने प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री की राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने वाली इस महत्त्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से समझाया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में तिरंगा मैदान में आयोजित ’’प्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यशाला-2023’’ का शुभारम्भ उ0प्र0 शासन के वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी नीरज शुक्ला, जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, मुख्य वक्ता विख्यात शिक्षाविद् डॉ0 बी0आर0 कुकरेती, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
भारत तेजी से आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर
कार्यक्रम के अवसर पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन के द्वारा मुख्यमंत्री के संबोधन को भी उपस्थित बच्चों व अधिकारियों कर्मचारियों ने सुना। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता प्रो0 कुकरेती ने कहा कि आज मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, विश्वस्तरीय यातायात, स्वास्थय एवं शैक्षिक सुविधाओ के दम पर पूरी दुनिया के उद्योगपति भारत में निवेश का मन बना चुके है, जिसमें यू0पी0 का सबसे अहम योगदान है। शानदार निवेश के जरिये भारत तेजी से आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में यह अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सी0डी0ओ0 चन्द्रशेखर शुक्ला, ए0डी0एम0 मायाप्रकाश, ए0डी0एम0 भगवान दास, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला उद्योग कमिश्नर विकास यादव, जिला सूचना अधिकारी सुभाष कुमार, डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, डॉ0 योगेश्वर सिंह, डॉ0 वी0वी0 बोरा, एस0एस0 बघेल, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, डॉ0 राजेश सिंह, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, नेहा जैन, रिंकी शर्मा, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, मयंक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
BOLLYWOOD: पठान का जलवा कायम, 6 दिन बाद भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी