PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA: यदि आप किसान हैं और आप योजना की 13वीं किस्त के बारे में उप निदेशक ने बताया कि यदि कृषक द्वारा अपने बैंक खाता और आधार संख्या को एन०पी०सी०आई० सीड नहीं कराया गया है, तो अपनी बैंक शाखा पर खाते और आधार संख्या को एन०पी०सी०आई० सीड करा लें। यदि कृषक के डाटा में ई-केवाईसी पूर्ण नहीं है तो दो प्रकार से ई-केवाईसी करा सकते है, पहला जन सेवा केन्द्र पर जाकर आधार और अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। दूसरा तरीका आप अपने मोबाईल या लैपटॉप से स्वयं कर सकते है।
मोबाईल से ऐसे करें ई-केवाईसी
अपने मोबाईल पर गूगल क्रोम खोलें। टाइप करें Pmkisan.gov.in उसके बाद सर्च पर दबाए। पहले वाले लिंक Pmkisan.gov.in पर क्लिक करना है। ई-केवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां अपने आधार कार्ड के 12 अंको को भरेगें और “सर्च वाले बटन को दबायेंगे यहां अपना मोबाईल नम्बर भरेगे और मो0 नं0 पर 04 अंक का ओ.टी.पी.“ आयेगा। उस ओ.टी.पी. को खाली बॉक्स में भरके सम्मिट ओ.टी.पी.“ के बटन को दबायेंगे। आधार पर लगे मोबाईल नम्बर पर फिर से एक 6 अंको का “ओ.टी.पी. और आयेगा। उस “ओ.टी.पी. को आखिरी खाली बॉक्स में भरके “सब्मिट का बटन दबायेंगे। आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उन्होनें कहा कि ध्यान दें कि यदि आपके पास ओटी.पी. नहीं आ रहा है. तो इसका मतलब है कि आपके आधार पर मोबाईल अपडेट नहीं है। आपको जनसेवा केन्द्र पर जा कर अंगूठा लगा कर ई-केवाईसी करानी होगी।
खतौनी विकास खण्ड, राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपलब्ध करा दें
यदि कृषक की डाटा में भूलेख अंकन नहीं है। आवेदक भूलेख सत्यापन हेतु नवीनतम खतौनी की प्रति संबंधित विकास खण्ड, राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपलब्ध करा दें ताकि अग्रिम कार्रवाई पूर्ण की जा सके। ऐसे कृषक जिन्होंने वर्ष 2019 में जन सेवा केन्द्र एवं स्वयं से पंजीकरण कराए थे, उनमें से कुछ का डाटा कर्मियों के कारण तहसील एवं कृषि विभाग द्वारा रिजेक्ट कर वापस किया जा रहा है, क्योंकि उस समय आधार एवं भूलेख खाता विवरण अपलोड की व्यवस्था नहीं थी। कुछ डाटा में आधार एवं खतौनी अपठनीय होने के कारण भी रिजेक्ट किया जा रहा है।
ऐसे कृषकों को जन सेवा केन्द्र पर जा कर Pmkisan.gov.in वेबसाइट के फार्मर कॉर्नर में स्टेटस ऑफ सेल्फ रजिस्टर से देखकर अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर का प्रयोग करते हुए जन सेवा केन्द्र पर ही साफ-सफ आधार एवं भूलेख खाता विवरण अपलोड कराना है।
ई-केवाईसी एवं भूलेख अंकन है जरूरी
कृषि उपनिदेशक ने बताया कि सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि दिसंबर 2022 से मार्च 2023 की अवधि हेतु पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त प्रदत्त की जानी है। भारत सरकार के निर्देशानुसार योजना की 13वीं किस्त का भुगतान केवल उन्हीं कृषकों को किया जाना हैं, जिनका भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जिन लाभार्थियों ने पीएम किसान पोर्टल पर अपनी ई-के.वाईसी करा ली है। साथ ही किसानों के बैंक खाता एवं आधार को एन.पी.सी.आई. में सीड कराना अनिवार्य है। जिन भी किसानों का बैंक खाता एवं आधार एन. पी.सी.आई. में सीड नहीं हो पा रहा है या ऐसे किसान जिनके खाते डॉकघर में खुले हुए हैं।
उनके लिए खुशखबरी है कि ऐसे किसानों को अपने नजदीकी डाकघर की शाखा में जा कर या अपने पोस्टमैन, ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से एन.पी.सी. आई. में सीडेड बचत खाता खुलवा सकते हैं। खाता खुलवाने के लिए कोई भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। केवल अपना आधार और मोबाइल के द्वारा ही आप नया खाता खुलवा सकते हैं और अपनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त कर सकते है।
https://reportdelhi.com/2023/01/31/bollywood-%e0%a4%aa%e0%a4%a0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%ae-6-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6/63159/