BOLLYWOOD: पठान का जलवा कायम, 6 दिन बाद भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी

PATHAAN BOX OFFICE: भारी विरोध के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म इन दिनों सुर्खियों में चल रही है। फिल्म के एक गाने को लेकर इसका देशभर में भारी विरोध हुआ था, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म ने रिलीज होते ही ताबड़तोड़ कमाई शुरू की। जो 6 दिन बाद भी लगातार जारी है। फिल्म ने 30 जनवरी यानी छठे दिन 55 करोड़ रुपए की कमाई की है। यदि कुल कमाई की बात करें तो यह 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

एक हफ्ते में 1 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी पठान

बॉक्स ऑफिस के जानकारों का कहना है कि फिल्म एक हफ्ते में ही दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। हम आपको बता दें कि फिल्म जीरो की रिलीज के 4 साल बाद अभिनेता शाहरुख खान पठान में नजर आए हैं। इसमें वह एक राॅ फील्ड एजेंट के रूप में अभिनय करते नजर आ रहे हैं। जबकि दीपिका पादुकोण एक आई एस आई एजेंट के रोल में देख रही हैं। जॉन अब्राहम एक्स रॉ एजेंट के रोल में दिख रहे हैं। जो बाद में इस फिल्म में विलेन की भूमिका भी निभाते नजर आ रहे हैं।

पठान ने सिनेमा जगत को जीवनदान दिया

पठान ने धुआंधार कमाई कर के कई बड़े रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिए हैं। इतिहास में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है। लोगों की दीवानी फिल्म के प्रति अभी भी आसमान छू रही है। लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री एक बड़ी हिट फिल्म को तरस रही थी। ज्यादातर फिल्में फ्लॉप जा रही थी और फिल्मों को दर्शक तक नहीं मिल रहे थे। अब शाहरुख खान की पठान ने सिनेमा जगत को जीवनदान प्रदान किया है।

सिनेमाघर की कुर्सियां तक टूट गई

पठान के लिए दर्शकों का क्रेज इतना बढ़ गया कि उन्होंने सिनेमा हॉल के अंदर ही पटाखे जलाने शुरू कर दिए और सीट पर नाचने लगे।  जिससे सिनेमाघर की कुर्सियां तक टूट गई। पठान का एक डायलॉग बहुत प्रसिद्ध हो रहा है जो शाहरुख खान बोलते नजर आ रहे हैं।

“अपनी सीट की बेल्ट कसकर बांध लीजिए प्लेन उड़ने वाला है”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *