NIKAY CHUNAV: उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य न्यायामूर्ति महेन्द्र कुमार एवं संतोष कुमार विश्वकर्मा द्वारा जनपद अमरोहा के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के वार्ड वार सदस्यों, भूतपूर्व सदस्यों व अन्य व्यक्तियों द्वारा आरक्षण को लेकर व्याप्त भ्रांतियों व आपत्तियों से सम्बंधित की गईं शिकायतों को सुना गया व प्रार्थना पत्र लिया गया। इस अवसर पर सदस्य गणों ने सभी नगर पालिका, नगर पंचायत के वार्ड के प्रार्थना पत्रों को लिया और आश्वासन देते हुए कहा कि आज जितने भी प्रार्थना पत्र आए हैं, उन सब पर विचार करके जांच कर आयोग के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। जिस पर गुणवत्तापूर्ण निर्णय लिया जाएगा।
सीटों का चक्रानुसार वितरण शासन द्वारा किया गया है
नगरपालिकाओं का यह आरक्षण शिक्षा और सेवा क्षेत्र में दिए जा रहे आरक्षण से अलग है। इस पर बिल्कुल भी संदेह ना रहे। नौकरियों में जो आरक्षण दिया जाता है उससे नगर पालिकाओं में दिए जा रहे आरक्षण की तुलना न की जाए। नगरपालिका का आरक्षण भारतीय संविधान द्वारा 74वें संविधान संशोधन के तहत अनुच्छेद 243 त के तहत दिया गया है और सीटों का चक्रानुसार वितरण शासन द्वारा किया गया है। जो भी प्रार्थना पत्र मिले हैं उन पर जांच कर विचार किया जाएगा। जो गंभीर शिकायतों के प्रार्थना पत्र हैं वह शपथ के साथ मोबाइल नंबर सहित प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराएं।
आयोग शिकातयों पर संज्ञान लेगा
उन्होने कहा कि 28 दिसम्बर 2022 को इस आयोग का गठन सरकार द्वारा किया गया है। इस आयोग के अध्यक्ष इलाहबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रामौतार सिंह को बनाया गया है। इस आयोग के सदस्यगण प्रदेश के सभी जनपदों में जाकर अन्य पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण के प्रभाव और प्रकृति की समीक्षा कर रहा है। उन्होनें कहा कि आज अमरोहा में जिलाधिकारी और जनपद के अधिकारीगणों के साथ-साथ नगर निकाय में निर्वाचन लड़ने वाले वार्ड मेम्बर्स और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिकायातों व समस्याओं को सुनकर उनकी बात को आयोग को अवगत करायेगें और उनकी शिकायतो का निस्तारण कराएंगे और आयोग उनकी शिकातयों पर संज्ञान लेगा।
अब तक 6 मण्डलों का सर्वे पूर्ण
सर्वे के दौरान लोग रोटेशन से असन्तुष्ट है, इसके लिये जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये है कि एक वर्कशॉप करे इस तरह का माहौल बनाए, जिसमें नियम कायदे और कानून की जानकारी दी जाये और भ्रान्तियो को दूर किया जाए। सीट को लेकर कोई भ्रान्ति नही रहेगी और सब कुछ उचित प्रकार से होगा। उन्होने कहा कि अब तक 6 मण्डलों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है और जल्दी से जल्दी कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होने कहा जो खामियां नजर आयी है उनकी जांच कर निस्तारण किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक आदित्य, अपर जिलाधिकारी भगवार शरण सभी नगर पालिकाओं नगरपचायतो के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि गण नगर पालिका परिषद अमरोहा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन वार्ड मेंबर सहित अन्य निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार व सदस्य उपस्थित रहे।
https://reportdelhi.com/2023/01/25/e-shram-card-%e0%a4%88-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95-%e0%a4%90%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/63131/