RATION CARD: केवल इन्हीं लोगों का बन सकेगा राशन कार्ड, ऐसे करें जानकारी

RATION CARD NEWS: राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से मिलने वाला राशन सस्ती दरों पर वितरित किया जाता है। योजना के अंतर्गत कोरोना काल में राशन कार्ड धारकों को सरकार ने गेहूं, नमक तथा तेल मुफ्त वितरण किया था। जैसा कि आप जानते हैं कि सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2023 तक के लिए फिर से मुफ्त राशन योजना को बढ़ाया गया है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि राशन कार्ड किन लोगों का बन सकता है।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपकी सालाना आय 18 हजार से कम होनी चाहिए, तभी आप को राशन कार्ड सूची में शामिल किया जाएगा। बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज- 1- परिवार के सभी सदस्यों की फोटो, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र, बीपीएल आवेदन पत्र, पुराना राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड व पैन कार्ड।

कोरोना काल के समय की गई थी मुफ्त राशन योजना की शुरुआत

2020 में कोरोना काल के समय जब देश में लॉकडाउन लगाया गया था। उस समय लगभग सभी लोगों के काम छूट गए थे। जिनमें मजदूर लोग तो बिल्कुल ही मजदूरी न मिलने के कारण उन्हें घर बैठना पड़ा था। सरकार ने उनका ध्यान करते हुए मुफ्त राशन योजना की शुरुआत की और प्रतिमाह 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से मुफ्त राशन वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत देश के गरीब लोगों को बहुत ही लाभ मिला। वर्तमान में भी सरकार द्वारा मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत अनाज वितरण किया जा रहा है। प्रतिमाह राशन कार्ड धारकों को दो बार राशन वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एक बार सस्ते दाम पर तथा एक बार मुफ्त राशन का वितरण हो रहा है।

अपना राशन कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले

राशन कार्ड योजना के अंतर्गत देश के करीब 81 करोड़ लोगों को सरकार द्वारा प्रति महीने राशन वितरण किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि राशन वितरण योजना की शुरुआत 1940 में बंगाल आपदा के बाद हुई थी। लेकिन 1960 में इसे पुनः अस्तित्व में लाया गया। केंद्र सरकार ने 2019 में एक देश एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत की थी। जिसका उद्देश्य गरीब पात्र लोगों को राशन उपलब्ध कराना है। यदि आप भी राशन कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की सुविधा सरकार द्वारा दी गई है। जिसके अंतर्गत आप अपना राशन कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड धारक ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक, जानें तरीका

E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड धारक ऐसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक, जानें तरीका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *