PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA: देश भर के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली 13वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। योजना से संबंधित एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बजट 2023 में सरकार इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली वर्ष भर में 3 किस्तों के स्थान पर 4 किस्त कर सकती है। जिससे किसानों को ₹6000 के स्थान पर ₹8000 मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि यह तो बजट पेश होने के बाद ही पता चल पाएगा।
13वीं किस्त से पहले किसानों को ई-केवाईसी सहित कुछ जरूरी काम कराने होंगे। इसके लिए किसान कृषि विभाग में ऑनलाइन ई-केवाईसी करा सकते हैं, क्योंकि बिना ई-केवाईसी कराए 13वीं किस्त प्राप्त नहीं हो सकेगी। इसके अलावा किसान आधार कार्ड और बैंक की डिटेल ध्यान से भरें। जिसमें नाम पता सही सही लिखा जाए। छोटी मोटी गलती होने पर भी किस्त मिलने में परेशानी हो सकती है।
इस तारीख तक आ सकती है 13वीं किस्त
उप कृषि निदेशक ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त फरवरी के मध्य तक किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाना सम्भावित है। इसके दृष्टिगत किसान से निम्नवत अपील की जाती है-
1, यदि किसी किसान भाई ने अभी तक अपना भूलेख अंकन नहीं कराया है तो वह तत्काल अपने लेखपाल अथवा कृषि विभाग के तकनीकी सहायक अथवा बीज भंडार के माध्यम से अपने अभिलेख उपलब्ध करवा कर करवा सकते हैं।
2, जिनको नियमित किश्तें प्राप्त हो रही हैं किंतु उन्होंने अभी तक अपना ekyc pm kisan पोर्टल पर नहीं करवाया है वे तत्काल इसे अपने पंजीकृत मोबाइल अथवा जन सुविधा केंद्र की मदद से करवा लें।
3, जिन कृषकों के खाते में आधार कार्ड की सीडिंग नहीं है वे तत्काल अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करके आधार की सीडिंग अवश्य करवा लें, अन्यथा उनकी अगली किश्त नहीं आ पाएगी।
4, जिन कृषकों ने विगत 2 वर्षों के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये ओपन सोर्स से पंजीकरण ऑनलाइन करवाया है वे अपने अभिलेख और संशोधित घोषणा पत्र अवश्य बीज भंडार पर अथवा अपने लेखपाल के माध्यम से तहसील में जमा कर दें,ताकि उनके सत्यापन को अग्रसारित किया जा सके।
5, जिन कृषकों की किश्त रुक गई हैं वे अपने दूसरे बैंक खातेअवश्य चेक कर लें और आधार के अनुसार किये जाने वाले पेमेंट की पुष्टि कर लें, अन्यथा की दशा में अवगत कराएं।
6, जिन कृषकों के आधार एवं बैंक खाते के नामों में किसी भी प्रकार का अंतर है तो बैंक खाते में भी आधार के अनुसार ही करवा लें।
सभी श्रमिकों का ₹1000 आना हुआ शुरू, करें यह काम तुरंत मिलेगा पैसा