SAVE GIRLS: विकास खण्ड में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत महिला प्रधान/ सभासद /आंगनबाड़ी सहायिका के साथ समन्वय संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” संबंधित विषय पर विचार व्यक्त किया गया और बेटियों की शिक्षा तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं कहीं पर भी पुरुषों से कम नहीं है। किसी भी क्षेत्र में हो वह पुरुषों के जैसे हर कार्य कर रही हैं।
सरकार द्वारा भी महिलाओं को ऊंचा उठाने और अपने अधिकारों के लिए जागरूक के उद्देश्य से अनेक तरह की कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। जिसमें मिशन शक्ति कार्यक्रम सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण है। महिलाएं स्वयं अपने अधिकार समझें और जो उनको जिम्मेदारी मिली है, उसे ईमानदारी के साथ निर्ववाह करें। राजनीति के क्षेत्र में यदि ग्राम प्रधान, पार्षद व सभासद बनने का मौका मिला है तो स्वयं भागीदार बने और कार्यों को करें।
बिना महिलाओं के देश का विकास नहीं
बिना महिलाओं केड़ी कार्यकर्ताओं और सेविका ग्राम में जाकर लोगों को महिलाओं के संबंध में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं नीतियों को बताएं और लाभान्वित कराएं। बिना महिलाओं के विकास से देश का विकास नहीं हो सकता है। महिलाएं आगे आकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने को सशक्त बनाएं। आप लोग अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा दें। जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भ्रूण हत्या को व्यक्तिगत रूप से सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम में अपना भरपूर सहयोग दें और जागरूक करें । कहा कि देश की महिलाएं पुरुषों में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के संदेश का प्रचार प्रसार करें।
1090 हेल्पलाइन का सहारा लें
लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म में उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है। उस मानसिकता का त्याग करें, जिससे यह सुनिश्चित हो कि लड़कियां जन्म लें उन्हें मान प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का अवसर मिले। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कहीं पर भी आपको असुरक्षा की भावना महसूस हो रही है। आपको लग रहा है कि आपका और आपकी बेटी के साथ किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो 1090 हेल्पलाइन का सहारा लें। पूरी मदद मिलेगी और दोषी पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
शिकायत है तो बताएं अवश्य छिपा कर न रखें
कोई भी शिकायत हो आप उसको अपने अंदर ना रखें उसको बताएं। हर समस्या का समाधान किया जाएगा। हमारे द्वारा महिला अपराधों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। महिला संबंधी अपराधों पर सर्वाधिक मुकदमा अमरोहा जनपद में दर्ज किए गए हैं कोई भी शिकायत है तो बताएं अवश्य छिपा कर न रखें । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड विकास अधिकारी गजरौला धनोरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए आई हुई महिला ग्राम प्रधान आंगनबाड़ी सहायिका मौजूद रही।