13वीं किस्त भेजने वाली है सरकार, बस करें यह तीन काम

PM KISAN SAMMAN NIDHI: उप निदेशक कृषि ने जानकारी देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” (PM KISAN SAMMAN NIDHI) योजना अन्तर्गत दिसम्बर 2022 से मार्च 2023 की अवधि हेतु 13वीं किस्त प्रदत्त की जानी है। भारत सरकार के निर्देशानुसार 13वीं किस्त का भुगतान केवल उन्हीं कृषकों को किया जायेगा, जिनका भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जिन लाभार्थियों ने पीएम किसान पोर्टल पर अपनी ई-केवाईसी करा ली है। इसके अलावा किसानों के बैंक खाता एवं आधार को NPCI में सीडिंग कराना अनिवार्य है।

अभियान के रूप में चलेगा पीएम किसान सम्मान निधि सप्ताह

योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सप्ताह को अभियान के रूप में 21 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक चलाया जाना है। अतः कृषक अपने-अपने ग्राम के ग्राम पंचायत सहायक तथा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक अभिलेख यथा बैंक पासबुक, आधार कार्ड तथा नवीनतम खतौनी की स्वच्छ छायाप्रति उपलब्ध करा दें। ग्राम पंचायत सहायक दिनांक 21 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक पंचायत भवन में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5.00 बजे तक बैठकर कार्य करेंगे। जिसमें कृषकों की ई-केवाईसी भूलेख अंकन एवं उनके बैंक खाता एवं आधार को E-kyc में सीडिंग कराने हेतु उन्हें सूचित करते हुए कृषक को स्पष्ट करेंगे कि इसके अपूर्ण होने पर उनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का भुगतान प्राप्त नहीं होगा।

ई-केवाईसी कराना आवश्यक

समस्त जन सेवा केन्द्रों एवं बैंकों में E-kyc कराने तथा बैंक खाता एवं आधार को NPCI में सीडिंग कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर निर्धारित तिथियों में जन सेवा केन्द्रों के प्रभारी बायोमेट्रिक केबाईसी करने हेतु समस्त सुविधाओं के साथ उपस्थित रहेंगे। साथ ही जिन कृषकों के डाटा में निम्नलिखित बिन्दु मे से कोई कार्य नहीं कराया गया है, तब निम्नानुसार कार्रवाई कराएं।

करने होंगे ये जरूरी काम

यदि कृषक के डाटा में ई-केवाईसी पूर्ण नहीं है। कृपया ई-केवाईसी करने के लिये www.pmkisan.gov.in में फार्मर कॉर्नर पर ई-केवाईसी पर जाकर अपने मोबाइल / लेपटॉप से ओटीपी के माध्यम से अथवा जन सेवा केन्द्र पर जाकर ई-केवाईसी पूर्ण करा लें।

कृषक द्वारा अपने बैंक खाते को आधार एवं एन०पी०सी०आई० से लिंक नहीं कराया गया है, तब बैंक शाखा से सम्पर्क स्थापित कर खाते को आधार एवं एन०पी०सी०आई से लिंक करा लें।

यदि कृषक के डाटा में भूलेख अंकन नहीं है। कृपया आवेदक भूलेख सत्यापन हेतु नवीनतम खतौनी की प्रति संबंधित विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपलब्ध करा दें, ताकि अग्रिम कार्यवाही पूर्ण की जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *