रेहड़ी-पटरी वालों को 2023 में माइक्रो क्रेडिट सुविधा देने पर विचार कर रही सरकार

PM स्वनिधि योजना: भारत के छोटे कारोबारियों के लिए बहुत ही काम की खबर सामने आ रही है। सरकार साल 2023 में डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से रेहड़ी व पटरी वालों को तीन हजार (3000) से पांच हजार(5000) रूपए तक माइक्रो ॠण सुविधा देने पर विचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिक को डिजिटल टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए देश के छोटे बड़े शहरों से गांव तक 4G तथा 5G टेलीकम्युनिकेशन सर्विसेज पहुंचाने के लिए करोड़ रुपए जारी किए हैं। 2023 में रेहड़ी पटरी वालों की 3000 से ₹5000 तक के छोटे ऋण की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए आसानी से माइक्रो क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को जून 2020 में शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स यानी रेहड़ी पटरी वालों को माइक्रो क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना को सरकार द्वारा कोरोना काल में छोटे व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई करने तथा उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई थी।

42 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य

सरकार का मकसद 2024 के अंत तक देश के 42 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का लक्ष्य है। टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के भजन के अनुरूप देश में अति शीघ्र एक इलेक्ट्रॉनिक चिप मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी। जिसके अंतर्गत देश के लाखों लोगों को फायदा होगा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत सरकार द्वारा समय-समय पर देश के छोटे कारोबारियों किसानों तथा मजदूरों के लिए भिन्न-भिन्न योजनाएं चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता दी जाती है।

कोरोना काल में छोटे व्यापारियों के काम बंद हो जाने के चलते सरकार ने उनकी सहायता करने पर विचार किया और पीएम स्व निधि योजना की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत छोटे व्यापारियों को ऋण देकर उनके काम को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं से देश के करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं और सरकार की योजनाओं की तारीफ भी कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *