खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो: जिलाधिकारी

AMROHA NEWS: जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कमेटी के सदस्यों व विभागीय अधिकारियों से जनपद में चल रहे खाद्य सुरक्षा के चेकिंग अभियान व खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि मिलावटखोरों पर अभियान चलाकर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं। लगातार शिकायत मिल रही है लेकिन फिर भी इन मिलावटखोरों पर किसी भी प्रकार का शिकंजा विभाग द्वारा नहीं कसा जा रहा है।

अभियान चलाकर मिठाई की दुकान व अन्य खाद्य सामग्री तथा विभिन्न होटलों की अभियान चलाकर चेकिंग की जाए औरअभियान चलाकर अधिक से अधिक नमूने लिया जाए। यदि कमी मिलती है तो उन पर निहित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा कर कड़ी कार्रवाई की जाए। कोई भी शिकायत का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।

 

अनुकूल खाद्य सामग्री ही प्रयोग करें

जिलाधिकारी ने कहा कि वाद दायर करने में समय न लगे कोई वाद लंबित ना रहे, कमी मिलने पर तत्काल कार्यवाही करें। संज्ञान में आता है कि कई महीने तक रिपोर्ट लंबित रहती है और नमूना ले लिया जाता है, नमूना लिए जाने के बाद भी कई महीने तक रिपोर्ट नहीं आती। नमूना लेने बाद शीघ्र रिपोर्ट आ जानी चाहिए और उस पर जो भी कार्रवाई संभव हो उस पर प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिए। खाद्य तेलों, मावा, दूध में मिलावट जो भी जनपद में चल रहा है, उस पर पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए और विद्यालयों, कालेजों स्कूलों मे छात्र-छात्राओं को जागरूक करें कि अनुकूल खाद्य सामग्री ही प्रयोग करें, अन्यथा इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, सहायक आयुक्त खाद्य सुनील कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार,  औषधि निरीक्षक राजेश कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में जिला खाद्य सुरक्षा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *