CRICKET NEWS: पत्रकार इलेवन ने डीएम इलेवन को 71 रन से हराया, राजीव बने मैन ऑफ द मैच

CRICKET 🏏 NEWS AMROHA: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड के सौजन्य से क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे सुशासन सप्ताह के समापन पर जिला प्रशासन एवं जिला पत्रकार बंधु के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें पत्रकार इलेवन की टीम ने डीएम इलेवन को 71 रनों की करारी शिकस्त दी। अंत में रनर और रनर अप रही टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पत्रकार इलेवन ने बनाए 188 रन

रविवार को गजरौला में जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड के सौजन्य से जुबिलेंट की सैकेंड कालोनी में आयोजित मैच में पत्रकार इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20-20 ओवर के इस मैत्री मैच में ट्रायल के तौर पर एसपी आदित्य लांग्हे की गेंद पर डीएम बीके त्रिपाठी ने बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम आते ही मैदान में छा गई। इस टीम के सलामी बल्लेबाज राजीव लोचन ने शतक बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब हासिल किया। पत्रकार इलेवन ने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से 188 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

117 रन ही बना सकी डीएम इलेवन की टीम 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन की टीम मैदान में उतरी

लेकिन टीम में शामिल पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।

वह 65 रन बनाकर कैच आउट हुए।

जबकि टीम में शामिल सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ल जीरो और एएसपी राजीव कुमार सिंह मात्र दो रनों पर ही कैच आउट हो गए।

डीएम इलेवन की टीम मात्र 117 रन ही बना सकी और टीम 71 रनों से पराजित हो गई।

मैच की कमेंट्री गिरीश पंचभैया, संजय माहेश्वरी और अवनीत चौहान ने की।

बाद में जुबिलेंट के निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने पत्रकार इलेवन टीम के कप्तान अनिल चौहान को ट्राफी प्रदान की,

रनर अप टीम को भी ट्राफी दी गई।

इस मौके पर जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ही जुबिलेंट के अशोक राय,

डाक्टर सुजिंदर फोगाट आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *