AMROHA NEWS: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में केनरा बैंक अमरोहा के सौजन्य से माध्यमिक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद अमरोहा के खिलाड़ियों के द्वारा मंडल स्तर मुरादाबाद पर शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मान समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद अमरोहा केे विभिन्न वर्गों में जिनमें बालक-बालिका, सीनियर-जूनियर सब जूनियर बालक बालिका वर्ग सहित कुल 06 ट्राफी में चार ट्राफी जनपद अमरोहा को व ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी भी जनपद अमरोहा 160 मेडल पाकर प्राप्त किए।
ट्रैक सूट, शूज, किट व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
जिन्होंने आज जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट सभागार में यह ट्रॉफी हर्ष के साथ सौंपी। यह प्रतियोगिता 10 ,11 12 नवंबर 2022 को मुरादाबाद के पारकर इंटर कॉलेज में आयोजित की गई थी। शीघ्र ही मंडलीय विजयी टीम गोरखपुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर सभी विजयी खिलाड़ियों को जिलाधिकारी द्वारा ट्रैक सूट, शूज, खेल किट व प्रदर्शन प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के जिन खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह आगे गोरखपुर में आयोजित स्टेट स्तर की प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन करें, हमारी शुभकामनाएं हैं। जिससे जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन हो सके।
खिलाड़ियों के कोच भी हुए सम्मानित
मुझे भी बहुत अच्छा लगेगा, यदि हमारे जनपद के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके आएंगे।
वहां से जीत कर आने के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
मैं सभी कोच को भी धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं,
जिन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए बालक बालिकाओं को अच्छा प्रशिक्षण व ज्ञान दिया।
जिससे इन्हें इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस प्रतिभा सिंह,
अपर उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, अपर उप जिलाधिकारी अरुण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लीड डिस्टिक मैनेजर, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व
बड़ी संख्या मे विभिन्न विद्यालयों के प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक बालिका उपस्थित रहे।