नंदी बिहार की तैयारियों का मौके पर जाकर किया निरीक्षण, होगा सीमांकन

AMROHA NEWS: जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा विकासखंड गंगेश्वरी में बनाए जा रहे नंदी बिहार की तैयारियों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हसनपुर को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे नंदी बिहार का सीमांकन किया जाए। यदि संबंधित लेखपाल बार-बार निर्देशों के बावजूद कार्य नहीं करता है तो निलंबन की कार्रवाई की जाए। लेखपाल पर कड़ी फटकार लगाते हुए गंभीरता के साथ पूरे नंदी बिहार का सीमांकन पैमाइश कराकर किए जाने के निर्देश दिए।

भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नंदी बिहार की मिट्टी का परीक्षण किया जाए। मिट्टी का परीक्षण करके मिट्टी का सुधार किया जाए और मिट्टी के अनुसार हरा चारा बोने की कार्रवाई उप निदेशक कृषि द्वारा शीघ्र ही किया जाए। हरा चारा पूरे नंदी बिहार में बोया जाए ताकि गायों को अधिक से अधिक चारे की व्यवस्था हो सके।

करौंदा और नींबू जैसे फलदार वृक्ष भी लगे हो

जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नंदी बिहार में कौन से वृक्ष चल सकते हैं,

उन वृक्षों को पूरे नंदी बिहार में लगाया जाए। चारों ओर खाई में करौंदा और नींबू जैसे फलदार वृक्ष भी लगे हो।

खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सिंचाई के बेहतर प्रबंध हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।

कोई भी वृक्ष सिंचाई के अभाव में सूखना नहीं चाहिए।

अधिक से अधिक मजदूर लगाकर सुरक्षा की जाए।

जो घास बोई जाएगी उस पर समय-समय पर पानी का छिड़काव भी होना चाहिए।

यह आयुक्त महोदय का बहुत ही ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

नंदी बिहार क्षेत्र में अधिक से अधिक तालाब खुदवाएं जाए

नंदी बिहार बन जाने से क्षेत्र के जो छुट्टा पशु हैं, इधर-उधर घूम रहे हैं, उनको संरक्षित किया जाएगा।

पूरे नंदी बिहार क्षेत्र में अधिक से अधिक तालाब खुदवाया जाए।

जहां पर ढाल हो ताकि बरसात का पानी भरकर उस तालाब में आ सके।

तालाब में मत्स्य पालन का भी कार्य कराया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ला, उप जिला अधिकारी हसनपुर,

खंड विकास अधिकारी गंगेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख गंगेश्वरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी लेखपाल, सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *