AMROHA NEWS: जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला टास्क फोर्स समिति व जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी को जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा विभिन्न मदो में किए जाने वाले भुगतान के बजट में गोलमोल/संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्यशैली से असंतुष्ट होते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
छूटे हुए व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड अवश्य बने।
कहा कि किसी भी कार्य की जानकारी नहीं है केवल कार्ययाल में बैठकर खानापूर्ति की जा रही है, यदि यही स्थिति रही तो अगली बैठक में इन्हें सेवा से बाहर किये जाने का प्रस्ताव मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवश्य प्रस्तुत करें यह विशेष ध्यान दें। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड अवश्य बने। अभियान चलाए, कैम्प आयोजित करें। यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, इसमे लापरवाही बर्ददाश नहीं जाएगी।
सन्तोषजनक कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त की
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में ब्लॉक वार जानकारी हासिल की। रहरा, हसनपुर और धनौरा में सन्तोषजनक कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खसरा, डिप्थीरिया आदि के टीकाकरण की धीमी प्रगति के सबन्ध में प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश तथा सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों को दिए जाने वाले टीके के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि टीके का जो समय निर्धारित किया गया है, उस समय में बच्चों को टीका अवश्य मिल जाए, यह सुनिश्चित करें।
टीकाकरण कार्यक्रम को भी युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश
आशा ऐसे बच्चों का घर घर जाकर सर्वे करें और उन्हें संबंधित केंद्र में बुलाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। टीका जीवन रक्षक है, यह समय से मिलना चाहिए कहा कि जो बच्चे टीके से छूट जाते हैं, उन्हें अगली तिथि निर्धारित की जाए और उस तारीख में छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण अवश्य हो जाए, यह सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि होने वाले विशेष टीकाकरण सप्ताह के अन्तर्गत
टीकाकरण का जो लक्ष्य रखा गया है, उसे प्राप्त करें।
लक्ष्य प्राप्त न करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की तरह ही टीकाकरण कार्यक्रम को भी युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए।
सफल संचालन व निरीक्षण के लिए ब्लाकों की जिम्मेदारी दें
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि
वे प्रत्येक एसीएमओ को टीकाकरण के सफल संचालन व निरीक्षण के लिए ब्लाकों की जिम्मेदारी दें
और वे शाम को रिपोर्ट प्रस्तुत करें, यह सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी,
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।