HEALTH NEWS: जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने धनौरा की ग्राम पंचायत मलेशिया व कपसुआ में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव सिंघल के साथ पहुंचकर संचारी रोगों के दृष्टिगत गांव में भ्रमण कर साफ सफाई, नालियों व जलभराव वाले स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने घरों में स्वयं जाकर कूलर, पुराने टायर, गमलों में भरे हुए जल को देखा और गृह स्वामी को समझाते हुए कहा कि इन वस्तुओं में भरा जल ही बीमारी का कारण बन रहा है। अपने सामने ही दवा का छिड़काव कराया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि घर में जलजमाव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। ग्राम कपसुआ में निरीक्षण के दौरान भ्रमण कर बुखार से पीड़ित मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आशा व संगिनी गांव में घर-घर जाकर सर्वे करें तथा मरीजों को लगाए गए कैम्प में लाएं और उन्हें दवा व आवश्यक चिकित्सा का लाभ दिया जाए।
परीक्षण के दौरान डेंगू पॉजिटिव पाए गए 12 मरीज
कहा कि गंभीर मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उन्हें बेहतर चिकित्सा का लाभ दिया जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर लगाए गए कैंप में दवाओं का भी निरीक्षण किया। कहा की इस कैम्प में मुख्य दवाएं अवश्य होनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मरीज बिना दवा के वापस नहीं जाना चाहिए। अधिक से अधिक संख्या में दवा कैम्प में उपलब्ध होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने ग्राम मलेशिया व कपसुआ में आशा और संगिनी को मौके पर भेजकर अपने सामने पूरे गांव का सर्वे कराया।
जिसमें ग्राम कपसुआ में कुल 145 मरीज पाए गए। जिन में 30 का डेंगू परीक्षण 21 का मलेरिया तथा 15 का टाइफाइड का परीक्षण किया गया। जिसमें कुल 09 पॉजिटिव डेंगू के मरीज मिले। ग्राम मलेशिया में कुल 124 मरीज देखे गए। जिसमें 16 का मलेरिया 17 का डेंगू तथा 17 का टाइफाइड परीीक्ष किया गया। डेंगू पॉजिटिव के 3 मरीज मिले। जिन्हें अपने सामने दवा का वितरण कराया और आवश्यक दवाओं हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी निर्देशित किया।
ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करें
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन दवा का छिड़काव
और फॉगिंग अभियान चलाकर किया जाना चाहिए।
कहा कि जनपद की किसी भी ग्राम पंचायत में जलभराव नालियों व गलियों में जल से बजबजाहट की स्थित नहीं होनी चाहिए।
अभियान चलाकर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करें
और अपने सामने अधिक से अधिक संख्या में टीम लगाकर साफ सफाई और दवा का छिड़काव करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि केवल हवा हवाई बात करने से काम नहीं चलेगा।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गंभीरता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अभियान चलाकर करें फॉगिंग और दवा का छिड़काव
कहा कि जनपद में किसी भी ग्राम पंचायत में यदि अधिक संख्या में बुखार और डेंगू के मरीज मिल रहे हैं
और आपके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपनी स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दें।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि फागिंग
और दवा का छिड़काव, साफ सफाई अभियान चलाकर किया जाना चाहिए।
कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही यदि आप द्वारा की जाती है
तो जिम्मेदार ठहराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव सिंघल,
उपजिलाधिकारी धनौरा राजीव राज, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप अग्रवाल, खण्ड विकास अधिकारी,
ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।