BOLLYWOOD NEWS: एयरपोर्ट पर गोविंदा की मुलाकात अपने हमशक्ल से हो गई, जानें फिर क्या हुआ

BOLLYWOOD NEWS: एयरपोर्ट पर गोविंदा की मुलाकात अपने हमशक्ल से हो गई, जानें फिर क्या हुआ। जैसी करनी वैसी भरनी, स्वर्ग, दरिया दिल, हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, तथा पार्टनर जैसी हिट फिल्में देने वाले छोटे मियां यानी गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहुजा के साथ एयरपोर्ट पर थे कि अचानक उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई, जिसे देखकर वह भी आश्चर्यचकित हो गए। वह शख्स हाथ में गुलदस्ता लिए सीधा उनकी और ही आ रहा था और जब वह उनके पास आया तो पैर छूकर गुलदस्ता भेंट किया। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि गोविंदा का हमशक्ल था। वहां मौजूद लोगों ने गोविंदा और उनके हमशक्ल को देखकर खूब तालियां बजाई और एंजॉय किया।

गोविंदा आला रे” गाना गाकर स्वागत किया

गोविंदा काली जींस और काली शर्ट तथा गले में काला मफलर डालें और आंखों पर काला चश्मा लगाए। आज भी नए अभिनेता की तरह लग रहे थे। और उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी फिल्म की हीरोइन की तरह नजर आ रही थी। इतना ही नहीं गोविंदा का हमशक्ल भी मेहरून कलर का कोट, सफेद कलर की शर्ट तथा आंखों पर काला चश्मा लगाए हुबहू गोविंदा की तरह नजर आ रहा था। एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने ”गोविंदा आला रे गोविंदा आला रे” गाना गाकर दोनों का स्वागत किया।

रियलिटी शो के स्पेशल एपिसोड में दिखाई दिए

गोविंदा हाल ही में एक म्यूजिक रियलिटी शो के स्पेशल एपिसोड में दिखाई दिए थे।

जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता आहुजा और बेटी भी दिखाई दी थी।

गोविंदा ने स्टेज पर जाकर अपनी पत्नी के साथ डांस कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

इससे पहले गोविंदा को अपनी पत्नी के साथ पहले कभी डांस करते हुए नहीं देखा गया था।

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने डांस के बाद स्टेज से कहा कि

आज तक हमने एक साथ डांस नहीं किया है,

यह पहली बार हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *