TIGRI MELA 2022: डीआईजी शलभ माथुर ने मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

TIGRI MELA: रविवार को तिगरी गंगा स्थल कोतवाली में डीआईजी मुरादाबाद मंडल शलभ माथुर की अध्यक्षता में तिगरी मेला की तैयारियों की जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक आदित्य की उपस्थिति में समीक्षा की गई। इस अवसर पर डीआईजी द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश देते हुए कहा कि सदर चौक, झूला बाजार, मीना बाजार में अतिक्रमण न होने दिया जाए। मेला क्षेत्र में कोई भी अवैध वसूली की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस पर पूरा ध्यान दिया जाए।  

आखिरी दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होगा

जनपद के लिए जो बाहरी पुलिस आ रही है। उसे महत्वपूर्ण बिंदुओं सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किया जाए। पुलिस कर्मी ड्यूटी सतर्क होकर करें। रात में पुलिस बल अधिक सक्रिय रहे। शरारती तत्त्वों पर पैनी नजर रखी जाए। गहराई वाले बिंदुओं को चिन्हित कर लिया जाए और उसमें गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। आखिरी दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती महत्वपूर्ण स्थलों पर कर दी जाए। डीआईजी शलभ माथुर

अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था हो

अग्निशमन की व्यवस्था सही से होनी चाहिए। पर्याप्त गाड़ी तिगरी स्थल पर तैनात रहने चाहिए। ट्रैक्टर ट्राली के आवागमन और पार्किंग की व्यवस्था पूरी होनी चाहिए। मार्ग में कोई भी ट्रेक्टर या गाड़ी खड़ी होती है तो उसे उस पॉइंट से हटा दिया जाए। इसके लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था हो। जो ट्रैक्टर ट्राली आएगी उनमें शराब ओवरलोडिंग की चेकिंग की जाए।

पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करें अधिकारी

नक्शा और ड्रोन कैमरे से मेला की मॉनिटरिंग की जाए। मार्ग में ठेले दुकान ना लगने दी जाए।
जिलाधिकारी बाल कृष्ण ने कहा की जो भी अधिकारी मेला क्षेत्र में लगाए गए हैं,
वह पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करें।
उन्होंने कहा कि जिस सेक्टर को जिस अधिकारी को आवंटन किया गया है।
उस सेक्टर की जिम्मेदारी होगी।
यदि इसमें कोई भी लापरवाही संज्ञान में आती है तो निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ
बड़ी विभागीय कार्यवाही भी की जा सकती है।
इसलिए पूरी इमानदारी के साथ अधिकारी कार्य करें।

ये अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, अपर जिला अधिकारी माया शंकर यादव,
अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी धनौरा, संबंधित अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट
तथा बड़ी संख्या में विभिन्न सेक्टर में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी और इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *