TIGRI MELA 2022: जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा क्षेत्रीय विधायक धनौरा राजीव तरारा की उपस्थिति में गंगा मेला तैयारियों की समीक्षा तिगरी स्थल पहुंचकर की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में गंभीरता न दिखाने वाले अधिकारी बख्से नहीं जाएंगे। कहा कि कठोरतम कार्रवाई करते हुए निलंबन के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। देखा जा रहा है कि मेले की तैयारियां अभी अधूरी हैं। जिलाधिकारी ने वैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मेले को भव्य बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। कहा कि जो रोड बनाई जा रही है, गुणवत्ता युक्त हो, धूल न उड़े, पानी का छिड़काव लगातार होना चाहिए। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं ना करना पड़े, संवेदनशील होकर अधिकारी कार्य करें। जो दायित्व निर्धारित किए गए हैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।
पीएसी बटालियन सुरक्षा के लिए तैनात की जाएगी
उन्होंनेे कहा कि 30 तारीख तक सभी विभागों के कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। कार्य का सत्यापन कराया जाएगा। उसी के आधार पर भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी। प्रकाश रोड और घाटों की व्यवस्था उत्तम होनी चाहिए। गहराई वाले बिंदुओं पर बैरिकेडिंग अवश्य कर दिया जाए। नाव, गोताखोरों की सूची पुलिस कर्मियों के पास होनी चाहिए। मेले में तीन कंपनी पीएसी बटालियन सुरक्षा के लिए तैनात की जाएगी। अराजक तत्वों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। शौचालय पर्याप्त बनाए जाएं और चेंजिंग रूम भी पर्याप्त हो ताकि महिलाओं को कपड़े बदलने की मेला स्थल में समस्या ना हो सके। ध्यान दिया जाए कि चेंजिंग रूम ऊपर से ढका हुआ हो खुला ना रहे।
श्रद्धालुओं के लिए 850 शौचालय हुए पूर्ण
मुख्य स्थलों पर हाई मास्क लाइट भी लगाई जाएगी ताकि मेले में प्रकाश के उत्तम व्यवस्था हो सके। लाइट का काम हर हाल में कल तक पूरा हो जाए ताकि मेला में जो काम चल रहा है और देर तक किया जा सके। पानी की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। स्वच्छ व शुद्ध पेयजल श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाएगा। उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि तिगरी शेरपुर मार्ग का सत्यापन कर लिया जाए। कहीं पर भी गड्ढे और मार्ग अवरुद्ध की समस्या है तो उसको समय रहते सही कर लिया जाए। मेला स्थल पर 850 शौचालय पूर्ण हो चुके हैं, अपूर्ण शौचालय जिला पंचायत राज अधिकारी पर्याप्त मजदूर लगाकर समय से पूर्ण करा लें। जो सेक्टर जिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवंटित किया गया है। वह अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए अपने सेक्टर में सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराएं। अपने सेक्टर की जिम्मेदारी लें।

विधायक राजीव तरारा ने मेले की व्यवस्थाएं का लिया जायजा
क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने कहा कि अलग-अलग विभागों को
जिम्मेदारी सौंपी जाने से मेला की भव्यता बढ़ गई है
और काम भी समय से और उत्तम तरीके से हो रहा है।
घाटों का नामकरण महापुरुषों के नाम किया जा रहा है।
यह बहुत ही अच्छी पहल है।
विद्युत की व्यवस्था मेला स्थल में अच्छी होगी तो अराजक तत्व मेला स्थल में कोई भी अपराध का अंजाम नहीं दे सकेंगे।
सभी अधिकारी ईमानदारी के साथ अपना सौभाग्य समझते हुए और अवसर समझते हुए कार्य करें
तो मेला और भी भव्य और विशेष बनाया जा सकता है।
यह अधिकारी भी मेले में रहे मौजूद
कहा कि मेले में शराब व नशा को प्रतिबंधित करके स्वच्छ वातावरण पैदा किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण,
अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिला अधिकारी धनौरा, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी,
सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।