T20 WORLD CUP 2022: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर भारतीयों को दिया दीपावली का उपहार। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखा।
T20 वर्ल्ड कप 2022 का 16वां मैच भारत तथा पाकिस्तान के बीच खेला गया। यह मैच भी हमेशा की तरह हाई वोल्टेज मैच साबित हुआ। 23 अक्टूबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप के महा मुकाबले को देखने के लिए मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था।
अर्शदीप सिंह तथा हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए
भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर जीरो के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
अब पाकिस्तान पर दबाव आ गया। लेकिन शान मोहम्मद तथा इस्तकार अहमद ने पारी को संभाला। शान मोहम्मद ने पांच चौकों की मदद से 42 गेंद में 52 रन बनाए जबकि इस्तकार अहमद ने 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह तथा हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।
कोहली के 53 गेंदों में 82 रन के दम पर मैच जीत लिया
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली के 53 गेंदों में 82 रन के दम पर
20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया।
विराट कोहली ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
पाकिस्तान की तरह ही भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल
और कप्तान रोहित शर्मा भी चार-चार रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली का हार्दिक पांड्या ने अच्छा साथ दिया।
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई।
हार्दिक पांड्या ने एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 37 गेंद में 40 रन का योगदान दिया।
पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रउफ तथा मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जबकि नसीम शाह को एक विकेट मिला।
विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।