आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है। फिलहाल वार्म अप मैच चल रहे हैं। जिसके बाद सुपर बारह चरण के लिए मुकाबला शुरू हो जाएगा। T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी। जिसे भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। लेकिन उसके बाद से अभी तक टीम इंडिया दोबारा T20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। 16 अक्टूबर 2022 से खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब की दावेदार मानी जा रही है।
भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत तथा पाकिस्तान के बीच होने वाले सभी मैच काफी मनोरंजक होते हैं। अब देखना है कि 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी कितना रोमांच पैदा कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि पाकिस्तानी टीम के खिलाफ हमेशा ही फॉर्म में नजर आते हैं।
नौ टी20 मैच में 406 रन बनाए हैं
पहले नंबर पर नाम आता है भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का।। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में उनकी गिनती होती है। विराट कोहली ने टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ टी20 मैच खेले हैं और 406 रन बनाए हैं। जिसमें उनके द्वारा लगाए गए 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा रन मशीन साबित हुए
दूसरे नंबर पर नाम आता है भारत के दमदार ऑलराउंडर युवराज सिंह का।। टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। युवराज सिंह भी पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा रन मशीन साबित हुए हैं। उन्होंने 8 टी-20 मैचों में 155 रन बनाकर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मिली सफलताओं में अपना योगदान दिया है।
गौतम गंभीर ने धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर भारत को मैच जिताया
तीसरे नंबर पर नाम है गौतम गंभीर का।। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ लगभग हर मैच में ताबड़तोड़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच खेले हैं और 139 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की तूफानी पारी खेली थी। 2007 में T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में गौतम गंभीर ने धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर भारत को मैच जिताया था।
रोहित शर्मा भारत के स्टार बल्लेबाज
चौथे नंबर पर नाम है रोहित शर्मा का।।
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और सलामी बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में 110 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा भारत के स्टार बल्लेबाज के साथ-साथ धाकड़ खिलाड़ी भी हैं।
जब वह लय में होते हैं तो वह किसी भी टीम की गेंदबाजी आक्रमण की कमर तोड़ सकते हैं।
अपनी करिश्माई कप्तानी से भारत को कई हारे हुए मैच जिताए
पांचवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं,
जो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं
और उन्हें विश्व के सबसे सफल विकेटकीपर में गिना जाता है।
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी करिश्माई कप्तानी से भारत को कई हारे हुए मैच जिताए हैं।
धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 मैचों में 93 रन बनाए हैं
और लगभग सभी मैचों में फिनिशर की भूमिका अदा की है।
हालांकि इन पांच खिलाड़ियों में से केवल रोहित शर्मा और विराट कोहली ही
इस T20 वर्ल्ड कप में खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
अब देखना है कि यह दोनों स्टार बल्लेबाज भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने में कितना योगदान दे पाते हैं।