PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA: किसानो के खाते में दीपावली से पहले किसान सम्मान निधि योजना के दो हजार रूपये आ जायेंगे। किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है। सरकार दीपावली से पहले किसानो के खाते में किसान सम्म्मान निधि योजना के अंतर्गत आगामी किस्त के 2000 रूपये भेजने की तैयारी कर रही है। अब जबकि दीपावली को मात्र दस शेष बचे हैं तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि क़िस्त के पैसे खाते में आने ही वाले हैं, वैसे सरकार की और से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आज हम इसी के बारे में हैं। योजना के 2000 रूपये
प्रदेश के 2.60 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं क़िस्त 20 अक्टूबर तक जारी की जाएगी, प्रदेश के 2.60 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा, इन किसानों के खाते में अब तक देश और प्रदेश की सरकार की ओर से 48,324 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं, किसानों के हितों को लेकर प्रदेश सरकार किस कदर संवेदनशील है, इसका अंदाजा प्रदेश में किसानों को लेकर चलाई जा रही दर्जनों योजनाओं से लगाया जा सकता है। योजना के 2000 रूपये
किसानों को 10,000 सोलर पम्पों का आवंटन हुआ
किसानों को 40,20,948 करोड़ रुपए फसली ऋण वितरित किया गया, प्रदेश में खेती-बाड़ी में ड्रोन के प्रयोग की शुरुआत हुई, एफपीओ एवं कृषि स्नातकों को 40-50 प्रतिशत अनुदान पर ड्रोन मिल सकेंगे, वहीं भमि सुधार हेतु 602 करोड़ रुपए की पं. दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना लागू की गई, जबकि 27 नवीन मण्डियों का आधुनिकीकरण किया गया और 54 कृषि कल्याण केन्द्रों की स्थापना भी हुई, पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत किसानों को 10,000 सोलर पम्पों का आवंटन हुआ है तो पीएम किसान मानधन योजना में 249727 लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराये गए हैं।
इस तरह आती हैं योजना की क़िस्त
सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दी जाती है। दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में आती है। वहीं, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। वही पीएम किसान की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पीएम किसान निधि का फायदा उठाने के लिए रजिस्टर्ड किसानों को eKYC कराना जरूरी है। किसानसम्मान की 12वीं किस्त
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सहायता करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, जिसके अंतर्गत किसानों को उनके खाते में दो हजार रूपये की तीन किस्तों के माध्यम से छह हजार रूपये प्रति वर्ष भेजे जाते हैं, सरकार ने किसानों के खाते में अब तक 11 किस्त भेज दी हैं, अब सरकार कभी भी 12वीं किस्त के दो हजार रूपये जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांफर करने जा रही है। हम आपको 12वीं क़िस्त के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं|
कैसे कर सकते हैं 12वीं किस्त चेक-
स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर ही आपको Farmer Corner का विकल्प दिखेगा। यहां Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
सभी मांग गई डिटेल्स फिल करके सबमिट कर दें,
स्क्रीन पर Beneficiary Status ओपन हो जाएगा।
इस स्टेटस में सारी जानकारी होगी।
जैसा कि आप जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के करोड़ो किसान लाभान्वित हो रहे हैं। यदि आप भी किसान हैं और इस योजना का लाभ ले रहे है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है, हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा योजना की 11 क़िस्त किसानों के कहते में पहले ही भेजी जा चुकी हैं, अब सर्कार 12वीं किस्त भी जल्द ही किसानों के खाते में भेजने की तैयारी कर रही है, हम इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं|
जैसा कि आप जानते है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी, सरकार द्वारा अब तक योजना की 11 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं, अब जल्द ही सरकार 12वीं किस्त का पैसा किसानों के कहते में ट्रांसफर करने जा रही है|
किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है,
अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 11किस्त डाली जा चुकी है,
आपको बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में सलाना
2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये डायरेक्ट भेजती है,
इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों की आमदनी को बढ़ाना और सीधे तौर पर उनकी आर्थिक मदद है|
यदि आप किसान है और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है
तो आपको योजना की पाने के लिए कुछ काम करने होंगे,
हम दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए एक जरूरी खबर है,
कुछ किसानों की पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मिलने वाली
2 हजार रुपये की किस्त अटक सकती है,
पीएम किसान योजना के तहत अब तक 11 किस्तें लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर हो चुकी हैं,
अब वे 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं,,