TET NEWS: उत्तराखंड टीईटी परीक्षा की बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, इस दिन होगी परीक्षा

TET NEWS: उत्तराखंड टीईटी परीक्षा, उत्तराखंड टीईटी की परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया गया है, इसके आलावा आवेदन करने की अंतिम तारीख को भी बढ़ा दिया गया है, यदि आप भी उम्मीदवार हैं और आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं, इससे पहले आवेदन की तारीख 28 जुलाई थी जिसे अब बढ़ा कर 4 अगस्त कर दिया गया है, आवेदन ऑनलाइन किये जा रहे हैं|

इस दिन होगी परीक्षा

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है, परीक्षा 30 सितंबर को कराई जाएगी, क्योंकि परीक्षा सिंतबर माह में कराइ जानी है इसलिए प्रवेश पात्र भी सितम्बर माह में ही परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे, परीक्षा केंद्रों का चयन भी जल्द कर लिया जाएगा, इस साल पहली बार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है, हर वर्ष हजारों अभ्यर्थी शिक्षा पात्रता परीक्षा (TET) में शामिल होते हैं, परीक्षा के लिए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है|

ऐसे करें परीक्षा के लिए आवेदन

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएं,

होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर लॉग-इन बॉक्स दिखेगा,

इसमें दी गई जगह में अपनी जानकारी दर्ज कर दें,

अब आवेदन फॉर्म भरने के बाद पमेंट करें,

आवेदन करने के बाद आखिरी पेज की हार्ड कॉपी निकलकर उसे संभालकर रखें|

आवेदन करने के लिए ये है पात्रता

उत्तराखंड शिक्षा पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए

उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तर माध्यमिक (इंटरमीडिएट) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए,

प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा (डीएलएड या बीटीसी) किया होना आवश्यक है|

यदि आप भी टीईटी की परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो आपको उसकी पात्रता के नियमो को फोलो करना होगा|

एक बार पुनः बता दे कि इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 अगस्त 2022 तक है,

अब आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है,

इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जुलाई 2022 थी, आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं|

UP LEKHPAL BHARTI PARIKSA: परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई, अब इस तारीख को होगी परीक्षा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *