यूपी शादी अनुदान योजना का कैसे मिलेगा फायदा

यूपी सरकार की ओर से देखा जाए तो चलाई जाने वाली इस योजना का नाम शादी अनुदान योजना रखा गया है। इस योजना में आवदेन करने को लेकर लड़की की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा हो और लड़के की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होना अहम माना जा रहा है। इस योजना का लाभ एक ही परिवार की दो लड़कियां उठा सकती हैं। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के परिवारों की बेटियों आवेदन कर फायदा पाएंगी।

योजना से जुड़ी अहम बात

जो आवेदक इसका फायदा लेने की योजना बना रहे हैं यदि वो SC / ST / OBC कैटेगरी से आते हैं तो उसका जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी माना जा रहा है। अन्य जाति के लिए इसकी जरूरत नहीं होती है। आवेदन करने वाले के पास आधार कार्ड होना अहम माना जाता है। इसके अलावा जिन दंपति की शादी होने जा रही है उनका आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी होता है। किसी सरकारी बैंक में एक खाता होना जरूरी माना जाता है। ताकि मिलने वाले अनुदान की राशि सीधे बैंक खाते में जा सकता है। यह खाता आधार से लिंक होना अहम समझा जा रहा है।

ऐसे करना होता है आवेदन

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले यूपी सरकार के द्वारा जारी की गई वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है।

वेबसाइट के होम पेज पर न्‍यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्‍शन में जाकर क्लीक करें मांगी गई जानकारी और दस्‍तावेज भरना अहम होता है।