Women’s Day पर तापसी पन्नू का तोहफा, शेयर किया ‘Shabaash Mithu’ का पोस्टर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी हर फिल्म में कुछ नए अंदाज में दिखती हैं. अब तापसी पन्नू पर्दे पर महिला क्रिकेटर के अवतार में नजर आने वाली हैं. महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक फिल्म ‘शाबास मिठू’ (Shabaash Mithu) में वो नजर आने वाली हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2022) पर तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबास मिठू’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ ही उन्होंने मिताली राज की सराहना भी की है.

शाबास मिठू का पोस्टर रिलीज
तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्ट शेयर किया है. पोस्टर में भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में पीछे से तापसी पन्नू बैट और हेलमेट थामे नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा है, ‘वो मेरी जैसी लाखों को प्रेरित करती हैं, कुछ रूढ़ियों को तोड़कर आगे बढ़ने के लिए कई लोगों के लिए एक नया रास्ता बनाया है. इस महिला दिवस पर मैं इस लड़ाई को लड़ रही महिलाओं को चीयर करती हूं. #BreakTheBias #ShabaashMithu #ShabaashWomen #shabaashyou.’

Taapsee Pannu shares new poster of Shabaash Mithu on international women day

तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म ‘शाबास मिठू’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. (taapsee/instagram)

की थी मिताली राज की तारीफ
तापसी पन्नू पहले भी मिताली राज की तारीफ कर चुकी हैं. पिछले साल नवंबर में जब मिताली राज खेल रत्न से सम्मानित होने वाली पहली महिला बनी थीं, तो भी तापसी पन्नू ने उनकी तारीफ की थी. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मिताली राज की इतनी बड़ी उपलब्धियों को सुनकर लग रहा है, उनपर सिर्फ एक फिल्म नहीं पूरी सीरीज बननी चाहिए. आपने जो कुछ हासिल किया है, उनमें से ये एक है. पहली भारतीय महिला क्रिकेटर जिसे खेल रत्न मिला है. इससे आपने कई लड़कियों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं.’

शूटिंग हो चुकी है पूरी
आपको बता दें कि इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है. फिल्म का बड़ा हिस्सा लॉर्ड्स के क्रिकेट स्टेडियम में शूट किया गया है. साथ ही, मुंबई में दिल्ली एयरपोर्ट का एक पूरा सेट भी बनाया गया है. अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है.

Tags: Bollywood actress, Taapsee Pannu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *