Vivo V23 सीरीज़ की भारत में लॉन्चिंग हुई कंफर्म, 50MP डुअल सेल्फी कैमरा से हो सकता है लैस!

Vivo V23 सीरीज़ के भारत लॉन्च को कंपनी द्वारा कंफर्म कर दिया गया है। माना जा रहा है कि वीवो वी23 सीरीज़ 50 मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरा के साथ जनवरी महीने में लॉन्च कर दी जाएगी। फिलहाल चीनी टेक कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वीवो वी23 सीरीज़ के तहत कौन-से स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ज़ारी किए टीज़र से प्रतीत होता है कि कंपनी इस लाइनअप में कम से कम दो स्मार्टफोन तो पेश करेगी। वीवो वी23 सीरीज़ स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट और बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है, जिसके जरिए फोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की जानकारी प्राप्त हो चुकी है।

GSMArena की रिपोर्ट में ट्विटर के माध्यम से एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है, जिसमें Vivo V23 सीरीज़ स्मार्टफोन का ‘सनसाइन गोल्ड’ कलर ऑप्शन देखने को मिला है, जिसमें “ultra slim 3D curved display” देखा जा सकता है। वीडियो के अंत में दो Vivo फोन देखे जा सकते हैं, जिसमें एक कर्व्ड स्क्रीन के साथ मौजूद है और दूसरे फोन में Apple iPhone 13 Pro जैसी स्पाइन देखी जा सकती है फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। बिना लॉन्च तारीख का ऐलान किए इस वीडियो को कथित रूप से कब्बडी मैच के दौरान लाइव कर दिया गया था, जिसमें सीरीज़ के लिए “Coming Soon” का उल्लेख किया गया था।

पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो वी23 सीरीज़ के स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा वहीं यह फोन भारत में जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। 64 मेगापिक्सल कैमरे की जानकारी वीडियो क्लिप में भी कंफर्म होती है। Vivo V23 Pro फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे पता चलता है कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8 जीबी तक की रैम मौजूद होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो कि 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, बैक में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है, जबकि वीवो वी23 फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है।

आगामी सीरीज़ में Vivo V23 और Vivo V23 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार वीवो वी23 सीरीज़ के स्मार्टफोन Vivo S12 और Vivo S12 Pro स्मार्टफोन के रीब्रांडेड वर्ज़न होंगे, जिन्हें चीन में लॉन्च किया जा चुका है। लीक वीडियो में वीवो वी23 फोन का डिज़ाइन वीवो ए12 जैसा प्रतीत हो रहा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *