Ukraine Russia War More Than 750 Indian Students Are Trapped In The University Of Sumi Know What Is The Effort Of The Government Of India Ann

Ukraine-Russia War: यूक्रेन की सूमी स्टेट यूनिवर्सिटी में फंसे 750 से ज्यादा भारतीय छात्रों को यूनिवर्सिटी कैंपस से भारतीय दूतावास की बसें लेने सुबह 5 बजे से पहुंची हुई हैं. छात्रों को पोल्टावा की तरफ ले जाया जा रहा है. साथ ही दूतावास के निर्देशों के अनुसार छात्रों को वीडियोग्राफी करने की अनुमति नहीं दी गई है. 

भारतीय छात्रों ने वीडियो संदेश दे कर पहले बताया था कि बमबारी के बीच पैदल बॉर्डर तक पहुंचना उनके लिए जोखिम भरा होगा जिसके बाद हालात पहले से बेहतर होने पर छात्रों को सूमी से निकाला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक,  सूम में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर कुछ ही देर में बसें रवाना होंगी. फंसे भारतीय छात्रों को रोमानिया बॉर्डर के रास्ते से निकालाया जाएगा और कल ऑपरेशन गंगा की फ्लाइट से भारत छात्र लौटेंगे.

15,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया

यूक्रेन-रूस के बीच आज 11वें दिन भी जंग जारी है. यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) अभियान चलाया है. ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 11 विशेष उड़ानों से आज यानी रविवार को 2,135 भारतीयों को देश वापस लाया गया. नागर विमानन मंत्रालय ने बताया कि इसके साथ ही 22 फरवरी, 2022 को विशेष उड़ानें शुरू होने के बाद से अब तक 15,900 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें.

उत्तराखंड में BJP बहुमत से दूर, अपनी बदौलत सरकार बनाने की स्थिति में नहीं कांग्रेस, जानें क्या कहता है Exit Poll

पंजाब में फिर सत्ता दोहराएगी इतिहास या बदलाव का होगा दौर शुरू? जानें Exit Poll में किसकी बन रही सरकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *