नई दिल्ली. आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2022) से 2 नई टीमें जुड़ेंगी, जिसमें से एक के नाम का ऐलान हो गया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants), यह नाम है आईपीएल 2022 में खेलने वाली नई टीम का. लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) ने अपनी टीम के 3 ड्राफ्ट खिलाड़ी भी चुन लिए हैं. केएल राहुल (KL Rahul),मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को टीम से जोड़ा गया है. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने हैरान करने वाले खुलासे किए. उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. टेलर ने दावा किया कि एक भारतीय बिजनेसमैन ने उन्हें धोखे से कोकीन जैसा नशीला पदार्थ दिया और बाद में ब्लैकमेल किया.
पिछले साल अक्टूबर में आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके बाद से ही टीम के नाम को लेकर फैंस से सुझाव मांगे जा रहे थे और अब टीम का नाम फाइनल हुआ है.
ब्रेंडन टेलर ने यह भी खुलासा किया कि एक भारतीय बिजनेसमैन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्पॉट फिक्सिंग कराने की धमकी तक दी थी. टेलर को मानसिक और शारीरिक तौर पर इसका गलत असर पड़ा और वह अपने रिहैबिलिटेशन से गुजरने को तैयार हैं.
दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि विराट कोहली अपने आप में एक ‘प्रेरणादायक कप्तान’ रहे हैं. खेल के पारंपरिक प्रारूप के लिए उनके जुनून के बिना टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कई देशों में कम हो जाती.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार भी पाकिस्तान विश्व कप में भारत को हरा देगा.
पाकिस्तान के 21 साल के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. वो सबसे कम उम्र में यह सम्मान हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं, वो आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले पाकिस्तानी हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को आईसीसी वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. स्मृति को अपने करियर में दूसरी बार साल का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (ICC Womens Cricketer Of The Year) चुना गया है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण टीम इंडिया पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. भारतीय टीम पर तय वक्त के भीतर 2 ओवर कम फेंकने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक की तस्वीर वायरल हो गई थी. जिसके बाद विराट कोहली का पहला बयान आया है. कोहली ने कहा कि हमारी बेटी की तस्वीर स्टेडियम में क्लिक की गई और वो लगातार वायरल हो रही है. हम सभी को बताना चाहते हैं कि हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हम पर ही है. बेटी की तस्वीर को पहला लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है. उम्मीद करेंगे वामिका की तस्वीर न क्लिक करेंगे या कहीं पब्लिश न करेंगे.
गुरजीत कौर की हैट्रिक के साथ मोनिका और ज्योति के दो-दो गोल के दम पर गत चैंपियन भारत ने महिला एशिया कप हॉकी के पूल ए के मैच में सिंगापुर को 9-1 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में 428 रन बनाने वाले आफताब बलोच का निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे