khaskhabar.com : मंगलवार, 08 मार्च 2022 2:01 PM
देहरादून। कांग्रेस आलाकमान ने 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों के बाद उत्तराखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को सभालने की जि़म्मेदारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सीनियर कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश को दी है। दोनों नेता बुधवार को देहरादून पहुंचेंगे। माना जा रहा है पार्टी में तोड़फोड़ ना हो उसको देखते हुए कांग्रेस के विधायकों को अन्य राज्यों में शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं दीपेंद्र हुड्डा को भी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंपी है ऐसे ही माना जा रहा है 1 – 2 दिनों में वह भी देहरादून पहुंच जाएंगे।
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अभी हफ्ता भर और देहरादून में रहने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस की धड़कनें बढ़ती नजर आ रही हैं। साफ है अगर बीजेपी सत्ता में आई तो ठीक और अगर नहीं आ पाई तो कैलाश विजयवर्गीय एक्शन में आ जाएंगे वैसे भी हरीश रावत कैलाश विजयवर्गीय की देहरादून में मौजूदगी पर सवाल खड़े कर चुके हैं। सूत्र बताते हैं पार्टी आलाकमान ने कैलाश विजयवर्गीय को यह जिम्मेदारी भी दी है कि अगर बीजेपी सरकार सत्ता में आती है, तो किसी भी तरीके से सीएम पद को लेकर कोई गुटबाजी होती ना दिखे।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-To win the battle for power, Congress, BJP gave big responsibility to these senior leaders