Television
oi-Prachi Dixit
द
कपिल
शर्मा
शो
पर
निर्देशक
विवेक
अग्निहोत्री
ने
गंभीर
आरोप
लगाया
है।
कपिल
शर्मा
शो
पर
कई
बिग
स्टार्स
अपनी
फिल्मों
का
प्रमोशन
करते
हैं।
सलमान
खान
,
अक्षय
कुमार
के
साथ
हर
नई
रिलीज
फिल्म
का
प्रमोशन
कपिल
शो
पर
जरूर
होता
है।
हाल
ही
में
विवेक
अग्निहोत्री
ने
यह
आरोप
लगाया
है
कि
कोई
बड़ा
स्टार
नहीं
होने
के
कारण
कपिल
शो
पर
उनकी
फिल्म
द
कश्मीर
फाइल्स
के
स्टार्स
को
नहीं
बुलाया
गया।
विवेक
अग्निहोत्री
ने
साफ
तौर
पर
कहा
है
कि
उनकी
फिल्म
में
कोई
भी
बड़ा
स्टार
नहीं
था,
इस
वजह
से
उनकी
फिल्म
के
प्रमोशन
के
लिए
इंकार
कर
दिया
गया।
विवेक
ने
साफ
तौर
पर
कहा
कि
कोई
स्टार
निर्देशक,लेखक
और
कलाकार
को
इंडस्ट्री
में
कोई
नहीं
पूछता
है।
विवेक
ने
इस
बात
का
खुलासा
सोशल
मीडिया
पर
एक
यूजर
के
सवाल
के
जवाब
के
तौर
पर
दिया।

यूजर
ने
विवेक
को
लिखा
कि
द
कश्मीर
फाइल्स
को
कपिल
शर्मा
शो
पर
प्रमोट
करना
चाहिए।
यूजर
ने
कपिल
के
लिए
भी
एक
खास
मैसेज
लिखते
हुए
कहा
कि
कपिल
भाई
आपने
सबका
सहयोग
किया
है।
कृपया,
इस
फिल्म
को
भी
प्रमोट
करे।

द
कश्मीर
फाइल्स
के
निर्देशक
विवेक
अग्निहोत्री
ने
लिखा
इस
पोस्ट
पर
जवाब
देते
हुए
द
कश्मीर
फाइल्स
के
निर्देशक
विवेक
अग्निहोत्री
ने
लिखा
कि
मैं
यह
फैसला
नहीं
कर
सकता
कि
कपिल
शो
पर
किसे
इनवाइट
किया
जाना
चाहिए।
यह
उनकी
और
शो
के
निर्माता
की
ख्वाहिश
है
कि
वह
किन्हें
शो
पर
बुलाना
चाहते
हैं।
जहां
तक
बॅालीवुड
का
सवाल
है
तो
मैं
यही
कहूंगा
कि
जो
एक
बार
मिस्टर
बच्चन
ने
गांधी
परिवार
के
लिए
कहा
था।
वो
राजा
है
हम
रंक
हैं।

बॉलीवुड
में
नॉन
स्टार
को
कोई
नहीं
पूछता
इसके
बाद
एक
अलग
ट्वीट
में
विवेक
अग्निहोत्री
ने
लिखा
कि
मैं
भी
फैन
हूं
लेकिन
यह
सच
है
कि
उन्होंने
हमें
उनके
शो
पर
बुलाने
से
मना
कर
दिया
क्योंकि
कोई
बड़ा
स्टार
नहीं
है।
बॉलीवुड
में
नॉन
स्टार
निर्देशक,
लेखक
और
अच्छे
कलाकारों
को
कोई
नहीं
पूछता
है।

कश्मीर
फाइल्स
को
प्रमोट
करने
से
मना
वहीं
दूसरी
तरफ
कई
यूजर्स
विवेक
अग्निहोत्री
के
इस
खुलासे
के
बाद
कपिल
शो
को
बॉयकॉट
करने
की
मांग
कर
रहे
हैं।
पूछ
रहे
हैं
कि
क्या
सच
में
कश्मीर
फाइल्स
को
प्रमोट
करने
से
मना
कर
दिया।
कई
यूजर्स
का
कहना
है
कि
कपिल
शो
के
निर्माता
सलमान
खान
ने
यह
फैसला
लिया
होगा।

कश्मीर
फाइल्स
90
के
दशक
के
कश्मीरी
पंडितों
के
पलायन
की
कहानी
गौरतलब
है
कि
द
कश्मीर
फाइल्स
90
के
दशक
के
कश्मीरी
पंडितों
के
पलायन
और
हत्या
के
संबंध
में
है।
अनुपम
खेर,
मिथुन
चक्रवर्ती,
पल्लवी
जोशी,
दर्शन
कुमार
के
साथ
कई
कलाकार
मौजूद
हैं।
यह
फिल्म
11
मार्च
2022
को
रिलीज
होगी।
I
don’t
get
to
decide
who
should
be
invited
on
@KapilSharmaK9
show.
It’s
his
and
his
producers
choice
whom
he
wants
to
invite.
As
far
as
Bollywood
is
concerned,
I’d
say
what
once
Mr.
Bachchan
was
quoted
saying
about
Gandhis:
वो
राजा
हैं
हम
रंक…https://t.co/la8y9FhB6l
—
Vivek
Ranjan
Agnihotri
(@vivekagnihotri)
March
7,
2022
Kapil
sharma
ने
“
द
कश्मीरी
फाइल्स”
फिल्म
को
अपने
शो
पर
प्रमोट
करने
से
किया
मना?
अब
आपको
क्या
करना
है
स्वयं
सोच
लो
?
क्योंकी
कपिल
शर्मा
शो
का
प्रोड्यूसर
सलमान
बेवड़ा
है
इसलिए
इस
फिल्म
का
प्रमोशन
नहीं
होने
दिया
परन्तु
इस
फिल्म
को
राष्ट्रवादी
अवश्य
चलाएंगे
और
हिट
करेंगे।#boycott
pic.twitter.com/ItWcaI652N—
बबलू
शर्मा
(@Sanatanprem)
March
8,
2022
Salmam
khan
k
fenke
Hue
tukde
pe
Palne
wala
Kapil
Sharma
refused
to
promote
The
Kashmir
Files
on
his
show.
pic.twitter.com/oY07u7XsfJ—
Sunny_Rajput
(@Sunny_Rajput87)
March
8,
2022
@vivekagnihotri
Sir
it’s
not
kapil
sharma
word
Parde
ke
piche
se
to
koi
or
hi
inn
sb
ke
piche
We
know
jo
ek
movie
ke
darr
court
me
case
lr
skte
hai
ye
darr
acha
lga
sir..
we
are
eagerly
waiting
for
this
movie
we
wish
to
a
huge
success
for
#TheKashmirFiles—
Sandeep
Joshi
(@Sandeep26437413)
March
8,
2022
English summary
film director vivek agnihotri tweet The Kapil sharma show refuse to promote the Kashmir files film on show
Story first published: Tuesday, March 8, 2022, 10:02 [IST]