
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनम कपूर ने पिछले साल 8 मई को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. इस शादी में बॉलीवुड का हर सितारा शिरकत करने पहुंचा था. जिसके बाद से इस जोड़ी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसे में अब इस जोड़ी का एक खास वीडियो सामने आया है जो आग की तरह वायरल हो रहा है. आप भी देखिए सोनम आनंद का ये खास वीडियो
इस वीडियो में सोनम कपूर आनंद आहूजा को किस करते नजर आ रही हैं. इस जोड़ी का ये रोमांटिक वीडियो कमाल का है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोनम और आनंद एक दूसरे को कई साल से जानते थे . जहां आनंद भारत के बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखते हैं. आनंद और सोनम की मुलाकात विदेश में हुई थी. जिसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदली और इनकी शादी हो गई.’
[ यह भी पढ़ें: Reaction Pics: कैफे के बाहर गरीब बच्चों ने जाह्नवी कपूर को घेरा, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन ]
फिल्मों की बात करें तो सोनम कपूर हाल ही में अपने पिता अनिल कपूर के साथ अपनी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में काम करते नजर आईं थीं. इस फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी नजर आए थे. इन दिनों सोनम कपूर अपनी अगली फिल्म जोया फैक्टर में काम करते नजर आएंगी.